मीडिया दर्शन मोहनिया कैमूर। मद्य निषेध की सूचना पर थाना क्षेत्र के बेलौड़ी गांव से शुक्रवार को पुलिस ने 10 पुड़िया हीरोइन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक उक्त गांव निवासी इकबाल अंसारी बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार पुलिस मद्य निषेध विभाग पटना से गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बेलौड़ी गांव में पहुंची तो वहां नशा कर रहे कुछ व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने एक व्यक्ति इकबाल को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 10 पुड़िया हीरोइन भी बरामद किया गया है।
डीएम ने भरखर पंचायत में सरकार की विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण-
इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर थाने ले आई और एनडीपीएस एक्ट के तहत संबंधित मामले में प्राथमिक की दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई करते हुए शनिवार को न्यायिक हिरासत भेज दिया। जबकि इस संबंध में इकबाल अंसारी ने मीडिया को बताया कि अपने दलान में बैठकर इकबाल और उसके कुछ साथी गांजा का सेवन कर रहे थे। इसी बीच वहां पुलिस आ गई और पुलिस को देखकर सभी लोग भाग गए जिसमें वह पकड़ा गया। तलाशी के दौरान जमीन के एक कोने से हीरोइन की बरामदगी पुलिस द्वारा की गई। उसने बताया की हीरोइन उसके पॉकेट या फिर शरीर के किसी भी हिस्से से बरामद नहीं किया गया है। इसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने ले आई और करवाई करते हुए न्याय हिरासत भेज दिया।इस संबंध में पूछने के लिए थानाध्यक्ष के मोबाइल पर सम्पर्क साधा गया तो थाने के कार्यो में ब्यस्तता की वजह से उन्होंने फोन नही उठाया।