मोहनिया कैमूर। थाना क्षेत्र के बरेज गांव के समीप बुधवार को दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर हो गई घटना में तीन लोग घायल हो गए।आनन फानन में तीनों घायलों को अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में भर्ती कराया गया जहां दो की हालत गंभीर चिकित्सकों ने उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया.घायलों में मुहम्मद शमीर उर्म 32 पिता नुर मोहम्मद गांव मिर्जापुर,जमीर खांन उर्म 40 पिता समसुदिन
गांव मिर्जापुर युपी,मोहित कुमार पिता भरत शर्मा गांव पसाई थाना बेलाव जिला कैमूर के निवासी बताए गए हैं।
शाद अजीमाबादी अदबी फॉरम की बैठक संपन्न
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद समीर एवं जमीर खान दोनों एक ही बाइक से बरेज गांव की ओर जा रहे थे. उधर मोहित कुमार अपने बाइक से घर की ओर लौट रहे थे।इसी क्रम में दोनों बाइकों की जबरदस्त टक्कर हो गई घटना में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घटना के बाद आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई आनन फानन में तीनों को अनुमंडल अस्पताल मोहनिया इलाज के लिए लाया गया।जहां चिकित्सकों ने उपचार के बाद समीर एवं जमीर को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि समीर एवं जमीर दोनों मिर्जापुर से मोहनिया बाजार एक भाड़े पर रूम लेकर रो रहे थे जो दोनों फेरी का काम करते थे.इस घटना में दोनों के पैर में काफी गंभीर चोटे आई है