मीडिया दर्शन भभुआ(कैमूर): राष्ट्रीय राजमार्ग 2 (19) पर कुख्यात अंतरजिला लुटेरा गिरोह के 7 सदस्यों को कैमूर पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो रोहतास से लेकर कैमूर तक लूट की घटना को अंजाम देते थे, जिनपर कई आपराधिक मामले पर गए हैं, जो दरीगांव थानाध्यक्ष को गोली मारने में संलिप्त पाए गए हैं,
गिरफ्तार आरोपियों में सुभाष यादव पिता रमेश सिंह ग्राम खोड़िया थाना करगहर , सुरेश प्रसाद पिता अशोक चौरसिया ग्राम लखनुसराय थाना सासाराम नगर, मन्नू कुमार पिता नेहरू सोनकर ग्राम तकिया थाना सासाराम नगर, विनोद कुमार पिता महेंद्र कुमार सिंह ग्राम तकिया थाना सासाराम नगर, मनीष कुमार पिता राजेश सिंह ग्राम पौरा थाना चेनारी सभी जिला सासाराम के निवासी हैं इसके अलावा प्रदीप सेठ पिता राजेश सेठ ग्राम कुदरा थान थाना कुदरा जिला कैमूर
तथा मुख्य सरगना सुभाष यादव की एक महिला सहकर्मी को गिरफ्तार किया गया है,
जिनके पास से एक देशी कट्टा दो जिंदा कारतूस,5 ग्राम सोना,3 बाइक,5 मोबाइल तथा 14 हजार 600 रुपया कैश बरामद किया है।
परिमार्जन में भभुआ और दाखिल ख़ारिज में रामपुर भगवानपुर रहा फिसड्डी
सासाराम के स्वर्ण व्यवसाई की लूट कांड के उद्भेदन में मिली कामयाबी
बतातें चलें कि 8 अगस्त को शाम सात बजे कैमूर जिले के कुदरा ओवरब्रिज के पास स्वर्ण व्यवसायी को पैर में गोली मारकर 50 हजार रुपये, जेवर लेकर फरार हो गए थे, जिसमें एक बाइक पर तीन अपराधियों ने घटना का अंजाम दिया था,घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी जिसके बाद पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान से मोबाइल नेटवर्क के सहारे सभी को गिरफ्तार किया, रोहतास के दरिगाव थाना प्रभारी पर भी यह गिरोह गोली बारी कर चुकी है,एनएच 2 पर ट्रक लूट, बाइक सहित कई आपराधिक मामले में शामिल है। इस गिरोह में एक महिला सदस्य भी शामिल है जो गिरोह को सिम कार्ड उपलब्ध कराती थी, जिससे यह घटना का अंजाम देते थे,सारे घटना में एक महिला के नाम से सिम कार्ड लिया गया था जिससे पुलिस ने सभी अपराधियों के पास पहुँची।
कैसे दी गई थी घटना को अंजाम
8 अगस्त को कुदरा ओवरब्रिज के पास शाम सात बजे सवर्ण व्यवसायी कुदरा से अपने घर सासाराम जा रहा था तभी एक बाइक पर तीन अपराधी सवार होकर आए और तबातोड़ दो गोली मार दी दोनो गोली पैर में लगी जिससे व्यवसायी गिर कर तड़पने लगा और उसके पास से 50 हजार रुपये कैश,जेवर लेकर भाग गए ,सारा घटना क्रम का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जिससे पुलिस अनुसंधान करते हुए अपराधियों के पास पहुँची।
बोले कैमूर एसपी
कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि घटना के उद्भेदन को लेकर पुलिस की एक टीम गठित कर अनुसंधान किया गया तो पता चला कि ये सभी अशोक यादव गिरोह के सदस्य है जो एनएच 2 पर लूट कांड का अंजाम देते थे,रोहतास दरिगाव थाना प्रभारी को गोली मारी गई थी,रोहतास कैमूर में कई संगीन आपराधिक मामले में शामिल है,इस गिरोह को घटना का अंजाम देने के लिए महिला सदस्य सिम कार्ड उपलब्ध अपनी माँ के नाम से करती थी,सदस्य के सात लोगो को महिला के साथ गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से 5 ग्राम लूट के सोना,5 मोबाइल,3 बाइक,एक देशी कट्टा गोली बरामद किया है,सभी को कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।