मीडिया दर्शन भभुआ कैमूर। कैमूर जिले के सोन उच्चस्तरीय नहर प्रमंडल भभुआ के द्वारा 36112 हेक्टेयर भूमि पटवन के लक्ष्य के विरुद्ध 34156 हेक्टेयर भूमिका पटवन किया जा चुका है भभुआ प्रमंडल के विभिन्न वितरणी और नहर के द्वारा सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया गया, जिसमें सोनू उच्चस्तरीय नहर के कुल क्षमता के 3521 हैकटेयर में भगवानपुर क्षेत्रों में सत प्रतिशत उपलब्धि हो चुकी है, तो वही अलीपुर वितरणी, करौंदा वितरणी, कर्मा वितरण,कसेर वितरणी,बेतरी वितरणी,कोहरा लिंक नहर,सुअरा बायीं नहर,सुअरा दायीं नहर, कोहिरा दायीं नहर, कोहिरा बायीं नहर, कोहिरा मुख्य नहर सिरसी वितरणी तथा किलनी वितरणी के द्वारा पानी का वितरण किया गया। जिसके द्वारा भभुआ प्रखंड में लक्ष्य 12655 हेक्टेयर में 12023 हेक्टेयर सिचाई की उपलब्धि हुई तो वहीं रामपुर प्रखंड में 5463 में 5190, कुदरा प्रखंड में 869 के विरुद्ध 826 हेक्टेयर, चैनपुर प्रखंड 10717 हेक्टेयर लक्ष्य के 9936 हेक्टेयर, भगवानपुर के में 5584 के विरुद्ध 5481 तथा चांद प्रखंड में 824 के विरुद्ध 700 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई की जा चुकी है।
25 अगस्त को बसपा कार्यकर्ता पटना में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल
बोले कार्यपालक अभियंता
सोन उच्च स्तरीय नहर प्रमंडल भभुआ के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार के द्वारा बताया गया कि भभुआ प्रमंडल ने 34112 हेक्टेयर कुल लक्ष्य के विरुद्ध 34156 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई की गई जो 95 प्रतिशत नेहरू के द्वारा सिंचाई का लक्ष्य पूरा हो गया है, वही डैम में पानी स्टोर किया गया है और जरूरत के अनुसार उसे खोला जाएगा वहीं उन्होंने कहा कि बारिश लगातार होने से पानी की समस्या सिंचाई की समस्या दूर हो जाएगी।