दुर्गावती (कैमूर)।गुरुवार को थाना क्षेत्र के डिड़खिली बाजार के निकट पुलिस ने जांच के दौरान दो बाइक पर लदे 254 बोतल शराब बरामद किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।तथा शराब व बाईक को जप्त कर दोनो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर थाने ले आई।गिरफ्तार धंधेबाज जगतू बिंद ग्राम गोराईपुर थाना भभुआ व विकास यादव ग्राम जयपुर थाना मोहनिया दोनों जिला कैमूर के निवासी हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्गावती पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि यूपी से दो बाइक पर सवार होकर धंधेबाज शराब लेकर मोहनिया की तरफ आ रहे हैं
25 अगस्त को बसपा कार्यकर्ता पटना में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल
.सूचना मिलते ही पुलिस डिङखिली बाजार के पश्चिम तरफ फैक्ट्री मोड़ के पास पहुंचकर घेराबंदी कर दी .थोड़े ही देर में दो बाइक पर सवार होकर धंधेबाज आते हुए दिखाई दिए. नजदीक आने पर पुलिस ने दोनों बाइक सवारों को रोककर जब तलाशी ली तो धंधे वाजों के पास से 254 बोतल शराब बरामद हुआ. पुलिस ने शराब व बाइक को जब्त कर ली तथा दोनों धंधे वाजों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया