मीडिया दर्शन भभुआ(कैमूर) / गुरुवार को जिलाधिकारी कैमूर सावन कुमार चैनपुर प्रखंड कार्यालय पहुंचे जहाँ वे दाखिल ख़ारिज, वृक्षारोपण, जनगणना और स्वच्छता से सम्बंधित मामलों की समीक्षा किया जिस दौरान प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, मनरेगा पदाधिकारी और आवास पर्यवेक्षक पर कार्रवाई किया है, इस सम्बन्ध में बताया जाता है कि समीक्षा के क्रम में प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी चैनपुर और प्रखंड कृषि पदाधिकारी के अनधिकृत अनुपस्थित पाए गये। जिनका एक दिन का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया। वहीँ प्रोग्राम पदाधिकारी मनरेगा के अनाधिकृत अनुपस्थिति के लिए स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा जिला पदाधिकारी ने डब्लूपीयू में अपेक्षित प्रगति होने पर ब्लॉक कार्डिनेटर से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया। तथा मुख्यमंत्री आवास योजना के कुल 9 लक्ष्यों के विरुद्ध एक भी लक्ष्य पूर्ण नहीं किया गया है। जिसपर डीएम ने शीघ लक्ष्य पूर्ण करने तथा आवास आवास पर्यवेक्षक से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया,
आवास योजना का पैसा लेकर आवा
शादी के बाद SDM बनीं बुशरा,पति के लिए छोड़ी IPS की नौकरी, जानिए स्टोरी
स नहीं बनाने वालों पर कार्रवाई
डीएम सावन कुमार द्वारा चैनपुर प्रखंड, अंचल एवं प्रखंड स्तरीय समीक्षा के क्रम में पाया गया कि चैनपुर के डुमरकोन पंचायत के 14 लाभुकों द्वारा पैसा लेकर अब तक आवास निर्माण नहीं कराया गया है। सभी 14 लाभुकों पर नीलाम पत्र वाद चलाने का निर्देश दिया गया।
आम लोगों को समय मिले सुविधा नहीं लगाना पड़े कार्यालय का चक्कर : डीएम
चैनपुर प्रखंड और अंचल कार्यालय का औचक निरिक्षण के क्रम ने डीएम सावन कुमार ने कहा कि दाखिल ख़ारिज,पौधरोपण,स्वच्छता जनगणना समेत अन्य कार्य चल रही है जिसकी जाँच की गई, उन्होंने कहा कि दाखिल ख़ारिज में शिकायत मिल रही थी जिसको हमलोग देख रहे हैं, उन्होंने कहा कि आम लोगों को ससमय सुविधा मिले अनावश्यक कार्यालय का चक्कर लगाना नहीं पड़े, ये सुनिश्चित किया जा रहा है, उन्होंने कहा की मनरेगा पदाधिकारी और आवास पर्यवेक्षक कार्य नहीं कर रहे है इनका वेतन बंद किया गया है।