पटना डेस्क: एक पति के साथ बड़ा खेल हो गया। पति कुछ दिनों पहले ही दुबई से लौटा था। जिसके बाद उसकी पत्नी अपने प्रेमी संग फरार हो गई। पीड़ित पति ने थाने में प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
बिहार : नीतीश सरकार का बीजेपी एमएलसी के घर चला बुलडोजर, फिर से गरमाई सियासत!
दरअसल, ये मामला पिपराइच के बेला कांटा टोला दनहवा गांव का है। राजू की शादी साल 2005 में एम्स थाना क्षेत्र के झरना टोला की रहने वाली नीलम के साथ हुई थी। दोनों के तीन की बेटी और एक बेटा भी है। सबसे बड़ी बेटी हाईस्कूल में पढ़ती है। करीब दो साल पहले राजू दुबई कमाने गया था जहां से 9 जून को वापस लौटा था। 25 जून को वह परिवार को लेकर तरकुलहा मेले में गया था। मेले में ही उसकी बेटी ने बताया कि मेले में मां का एक दोस्त भी आया है। दोनों ने अपने हाथ पर एक-दूसरे के नाम भी गुदवाया है।
शादी के बाद पति अपनी पत्नी को दिखाने ले गया फिल्म्स, फिर इंटरवल में फरार हो गई दुल्हन
वहीं, मेले के बाद देर शाम सभी घर लौटे। इस दौरान रात करीब 13 बजे राजू की 40 साल पत्नी नीलम अपने 25 साल के प्रेमी प्रिंस जायसवाल के साथ फरार हो गई। साथ ही घर से करीब पांच लाख रुपये और जेवर भी ले गई। पता चला कि एक बार पहले प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पीटा था। राजू ने इस मामले में की जानकारी पुलिस की दी। उसने प्रिंस पर पत्नी भगा ले जाने के मामला दर्ज कराया। वहीं पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुट गई है।