Cricket News: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) दुनिया की सबसे अमीर और ताकतवर बोर्ड है। जिसके चलते टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को खूब पैसा भी मिलता है। टीम इंडिया में खेलने के लिए कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने बहुत कुछ त्याग कर भारतीय टीम के लिए खेला और अपने देश का मान और सम्मान बढ़ाया।
दुल्हन की मां ने डीजे पर उड़ाए सिगरेट के धुएं के छल्ले, बिफरा दूल्हा शादी से भागा
वहीं, आज हम एक ऐसे ही खिलाड़ी ही बात करेंगे जिसने टीम इंडिया में खेलने के लिए करोड़ो की नौकरी को छोड़ दिया। जिसके बाद अपने सपने को पूरा किया और टीम इंडिया के लिए खेलने के सपने को पूरा किया।
इस खिलाड़ी ने ठुकराई करोड़ो की जॉब
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उनका नाम है टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और उन्होंने चार्टेड अकाउंट के एंट्रेंस एग्जाम में टॉप किया था। उसके बाद उन्होंने अपना मन बदला और फाइनेंस में एमबीए की इसके बाद वेंकटेश अय्यर ने जॉब के लिए अप्लाई किया और वेंकटेश अय्यर को एक मल्टी नेशनल कंपनी से जॉब ऑफर मिला और मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वेंकटेश अय्यर को लगभग 10 करोड़ रुपए के लिए जॉब ऑफर हुआ था। लेकिन टीम इंडिया में खेलने का मन बना चुके वेंकटेश अय्यर ने जॉब छोड़ दी और क्रिकेट खेलना जारी रखा।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में वेंकटेश अय्यर की किस्मत चमकी और कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने साल 2021 में वेंकटेश अय्यर को 20 लाख रुपए में अपनी टीम के साथ जोड़ा। जिसके बाद वेंकटेश अय्यर ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया।
Bihar Weather Update: बिहार के इन 14 जिलों में आज होगी भारी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी!
जिसके बाद केकेआर ने साल 2022 में वेंकटेश अय्यर को 8 करोड़ रुपए में शामिल किया। वहीं, इसके बाद वेंकटेश अय्यर को टीम इंडिया में भी खेलने को मिला। हालांकि, वेंकटेश अय्यर को इस समय टीम इंडिया में मौका नहीं मिल रहा है। वेंकटेश अय्यर टीम इंडिया के लिए 2 वनडे और 9 टी20I मैच खेले हैं।