पटना डेस्क: प्यार अंधा होता है और उसे पाने के लिए कोई किसी भी हद तक जा सकता है. इसी का एक उदाहरण बिहार से देखने को मिला है जहां एक महिला प्रेमी के प्यार में इस कदर पागल हुई कि पति की हत्या करवा दी। मामला नवादा जिला से जुड़ा है जहां एक महिला को अपने मोहल्ले में चाऊमीन बेचने वाले से प्यार हो गया. वह उसके प्यार में इतनी पागल हो गई कि रास्ते में बाधा बन रहे पति को अपने प्रेमी से ही मरवा दिया.
शादी होकर आई नई नवेली दुल्हन ने बच्ची को दिया जन्म, पति ने साथ रखने से किया इनकार
इस हत्याकांड का नवादा पुलिस ने खुलासा किया. नवादा एसपी अम्बरीष राहुल ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने महिला समेत सभी 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक अभियुक्त अभी भी फरार है. गिरफ्तार आरोपियों में सुरेश यादव, संजय सिंह, राजू भल्ला, सुधीर भल्ला, सिकंदर भल्ला, फुलमुनि देवी शामिल हैं, जिनको जेल भेज दिया गया है. नवादा एसपी अम्बरीष राहुल ने बताया कि 23 जून को रजौली थाने को सूचना मिली थी कि नवादा के चटकरी गांव निवासी बच्चू राजवंशी के बेटे बसंत राजवंशी का अपहरण कुछ अज्ञात लोगों ने कर लिया है.
इस मामले में रजौली थाने में केस दर्ज किया गया, जिसके बाद 24 जून को पुलिस को यह सूचना मिली कि कोडरमा जिले के सतगामा थाने क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है. लाश की पहचान बसंत राजवंशी के रूप में हुई. कांड के उद्भेदन के लिये एसपी ने एसडीपीओ रजौली के नेतृत्व में SIT की गठन किया. जांच में पता चला कि आरोपी सुरेश यादव और वादिनी फुलमनी देवी के घर के सामने चाऊमीन की दुकान लगाता है और फुलमुनि देवी का हमेशा उसके यहां आना जाना लगा रहता है. जब इस बात की जानकारी बसंत राजवंशी को हुई तो पत्नी फुलमुनि की पिटाई कर दी और उसे सुरेश यादव से मिलने से मना कर दिया.
हालांकि, मृतक की पत्नी चाऊमीन वाले के प्यार में इस कदर पागल थी कि वह फिर उससे मिलने लगी और इसी दौरान पति को रास्ते से हटाने का षडयंत्र रच दिया. चाऊमीन विक्रेता सुरेश यादव ने अपने 5 साथियों के साथ मिलकर बसंत राजवंशी की हत्या की योजना बनाई. फुलमुनि देवी ने सुरेश यादव को फोन करके यह बताया कि अपने घर का दरवाजा खुला छोड़ दिया है. सुरेश यादव योजना के अनुसार अपने भाई गुड्डु यादव के साथ अन्य अभियुक्तों के साथ यात्री 2 बजे खटिया पर सो रहे बसंत को उठाकर ले गया. बसंत को पिपरा कोनी जंगल के पास गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी और शव को उल्टा करके बालू में दफना दिया. पत्नी के द्वारा रचे गए इस सडयंत्र से हर कोई अचंभित है.