पटना डेस्क: बिहार में शनिवार शाम बम ब्लास्ट में एक किशोर की मौत हो गई। जबकि एक महिला समेत दो लोग घायल हो गए। हादसा बबरगंज के हुसैनाबाद में हुआ है। ब्लास्ट इतना भयानक था कि पूरा घर उड़ गया। जिले में 9 दिन के अंदर ब्लास्ट की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 15 जून को बम ब्लास्ट हुआ था, जिसमें दो बच्चे घायल हो गए थे।
Bihar Crime: बिहार में प्रेमिका की शादी के बाद भी चल रहा था अफेयर, फिर भनक लगी तो….
वहीं, स्थानीय लोगों के अनुसार, मो. अब्दुल गनी उर्फ वाडिल के घर में बम ब्लास्ट हुआ है। मृतक अब्दुल गनी का बेटा तौसीफ आलम (17) है। वहीं तौसीफ आलम की मां सुल्ताना और चाचा अब्दुल मन्नान घायल हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है।
सगाई से एक दिन पहले लड़की ने छोड़ा घर, शादीशुदा प्रेमी के पास पहुंची, फिर…
हालांकि, घटना स्थल पर बबरगंज थाना प्रभारी राज रतन पुलिस टीम के साथ पहुंचे। मृतक के पिता का आरोप है कि बम ब्लास्ट से बेटे की मौत हुई है। पुलिस ने अब तक ब्लास्ट की पुष्टि नहीं की है।भागलपुर में 15 जून की दोपहर बम विस्फोट हुआ था। धमाके में 2 बच्चे जख्मी हो गए थे। मिली जानकारी के अनुसार मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के अंबाई पंचायत स्थित मनोहरपुर गांव के बगीचे में एक चबूतरे के पास झाड़ियों के बगल में बम रखा था। इसी दौरान आम चुनने गए दो बच्चे इसकी चपेट में आ गए। विस्फोट से दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए । घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल बच्चों को भागलपुर के मायागंज अस्पताल पहुंचाया। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।