पटना डेस्क: पटना में विपक्षी दलों की बैठक के दौरान बिहार के पूर्व सीएम वे राजद प्रमुख लालू यादव ने राहुल गांधी को शादी की सलाह दे डाली। उन्होंने मंच से कहा कि कांग्रेस की पूर्व चीफ सोनिया गांधी ने उनसे कहा कि बेटा यानी राहुल गांधी शादी की बात पर उनकी नहीं सुनते।
बिहार में बीन बजते ही नकली शिव को असली सांप ने डसा, फिर….
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर हुई विपक्षी दलों की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल जैसे विपक्ष के दिग्गज नेता शामिल हुए। बैठक में विपक्ष आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रोडमैप तैयार करने पर चर्चा हुई।
वहीं, मंच से ही लालू यादव ने राहुल गांधी से शादी की भी अपील कर डाली। उन्होंने कहा कि आप अब शादी कर लीजिए। सभी लोग बारात चलने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इसके अलावा लालू प्रसाद ने बीजेपी पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव में बीजेपी से नाराज होकर हनुमान जी अब हम सब लोगों के साथ आ गए हैं।
शादी के 13 साल बाद ठेकेदार के साथ भागी चार बच्चों की मां, फिर 6 महीने बाद पति ने….
इसी के साथ लालू ने कहा, अब मैं पूरी तरह से फिट हूं और अब मोदी जी को भी पूरी तरह फिट कर देना है. लालू यादव ने राहुल गांधी से कहा आप शादी करिए हम सभी लोग बारात चलने के लिए तैयार हैं. लालू प्रसाद ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि कर्नाटक चुनाव में बीजेपी से नाराज होकर हनुमान जी हम लोगों के साथ आ गए हैं।