Rahul Gandhi: बिहार में आज विपक्षी एकता की महाबैठक होने वाली है। ठीक उससे पहले राहुल गांधी चार्टर्ड प्लेन से राजधानी पटना पहुंचे और यहां पर उनका फूलों से जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद राहुल गांधी ने जनता को संबोधित करते हुए कई बड़े बयान दिए हैं। उनका कहना है कि एक बिहारी सब पर भारी होता है।
दरअसल, राहुल गांधी ने कहा, आपका मूड ठीक है न ? देश में विचारधारा की लड़ाई चल रही है। एक तरफ कांग्रेस की भारत जोड़ों वाली विचारधारा है। दूसरी तरफ से भाजपा और आरएसएस वालों की भारत तोड़ों वाली विचारधारा। ये लड़ाई है। इसलिए आज हम बिहार आए हैं। बिहार में कांग्रेस पार्टी का जो डीएनए है वो यहां है। आपने हमारी भारत जोड़ों यात्रा में बहुत मदद की।
वहीं उन्होंने आगे कहा कि अजीब सी बात थी की हरेक स्टेट में पूछता था कहां से आये हो तो जवाब होता था बिहार से आए हैं। जहां भी जाओ, कर्नाटक, केरला, तमिलनाडु सब जगह बिहार के लोग हमारे साथ थे। इसी दौरान कसी ने कहा कि ‘एक बिहार सब पर भारी; तो राहुल गांधी ने कहा बिल्कुल।
Success Story: पंक्चर लगाने वाला बना IAS ऑफिसर, कभी किताबें उधार लेकर की थी UPSC की तैयारी
बता दे इस मीटिंग में कई बड़े दिग्गज नेता शामिल होने वाले हैं। इसके अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी यहां पर शिरकत कर चुके हैं। जिसमें अरविंद केजरीवाल से लेकर तमिलनाडु कर्नाटक के मुख्यमंत्री का भी नाम शामिल है।