पटना डेस्क: पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की बेटी सुचेतना भट्टाचार्य जेंडर चेंज कराने वाली है. इसके लिए उन्होंने सर्जरी कराने की घोषणा की है. सर्जरी के लिए जरूरी कानूनी कदम पर सुचेतना ने शुरू कर दिए है।
OMG : पहले रिश्ते में लगते थे भाई-बहन, पकड़े गए तो गांव वालों ने करवाई शादी
इसी के साथ ही उन्होंने खुद को “ट्रांसमैन” भी घोषित किया है और चाहती है कि उसकी सर्जरी के बाद उसे ‘सुचेतन’ कहा जाए. बता दें यह पूरा मामला एलजीबीटीक्यू कार्यकर्ता सुप्रवा रॉय के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद सामने आया, जिन्होंने समुदाय के लोगों की आजीविका पर एक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए सुचेतना की तस्वीर अपलोड की थी.
वहीं, उन्होंने कहा, ‘मैं एक वयस्क हूं. मैं अब 41 वर्ष का हूं. परिणामस्वरूप, मैं अपने जीवन से संबंधित सभी निर्णय स्वयं ले सकता हूं. मैं ये फैसला भी उसी तरह से ले रहा हूं.’ कृपया मेरे माता-पिता को इसमें न घसीटें. जो कोई खुद को मानसिक रूप से पुरुष मानता है, वह भी एक पुरुष है, जैसे मैं खुद को मानसिक रूप से पुरुष मानता हूं. मैं चाहती हूं कि यह अब भौतिक हो.’