Opposition Parties Meeting: बिहार में विपक्षी बैठक को लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है। 23 जून को बैठक होगी. इसके एक दिन पहले ही विपक्ष के कई राजनीतिक दिग्गज पटना पहुंच रहे हैं. इनके ठहराव के लिए खास व्यवस्था की जा रही है. इनके ठहराव की व्यवस्था मुख्यमंत्री आवास के पास स्थित अतिथि शाला में की गई है. बताया जा रहा है कि अतिथि शाला में राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री रहेंगे।
बिहार: बजरंगी की हो गई नैना खातून, प्रेमी युगल ने कोर्ट में रचाई शादी
वहीं, अतिथि शाला में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बाहरी किसी भी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है. वहीं, मेहमानों के खाने के लिए लिट्टी-चोखा, सिलाव का खाजा के साथ-साथ बाढ़ की लाई भी परोसी जाएगी. इसके साथ ही अन्य कई व्यंजनों की भी व्यवस्था की गई है।
बिहार में शादी और पार्टियों पर लगेगा टैक्स, जानिए किन चीजों पर पैनी नजर रखेंगे CGST अधिकारी
बता दें, सभी मेहमानों को खाने पीने की विशेष व्यवस्था की जाएगी. कौन मेहमान क्या खाएंगे? इसके लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री के पीए एक दिन पहले आने वाले हैं और वही आदेश करेंगे कि क्या व्यंजन दिया जाएगा। हालांकि, मेनू में बिहारी व्यंजन पर विशेष ध्यान दिया गया है। इसमें सिलाव का खाजा, लिट्टी चोखा और पटना जिले के बाढ़ की लाई की स्वाद भी अन्य राज्यों से आए मुख्यमंत्री लेंगे। ममता ममता बनर्जी के पीए अतिथि शाला में आ चुके हैं और उन्होंने कई निर्देश भी दिए हैं तो वही अन्य कई मुख्यमंत्रियों के पीए आज पहुंचेंगे।