पटना डेस्क: पाकिस्तान के जाने-माने सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर शायन अली ने सनातन धर्म अपना लिया है, जिसके बारे में उन्होंने खुद ट्विटर पर ऐलान किया है। उनके ऐलान से बहुत लोग चौक गए हैं। अली ने ट्विटर पर एक लंबे पोस्ट के साथ अपनी फोटो भी शेयर की है। जिसमें इसके पीछे भारतीय झंडा भी नजर आ रहा है। इतना ही नहीं शायेन ने माथे पर चांडाल भी किया है। ट्विटर बायो में लिखा है, ‘जन्म से पाकिस्तानी, दिल से हिंदुस्तानी’। उन्होंने इस्लाम छोड़कर सनातन धर्म अपनाने को ‘घर वापसी’ बताया है।
वहीं, शायन ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘पिछले 2 सालों से अपने पूर्वजों की संस्कृति और जीवनशैली को देखने के बाद आज मैं आधिकारिक तौर पर अपनी ‘घर वापसी’ की घोषणा कर रहा हूं. मुझ पर विश्वास करने के लिए इस्कॉन का धन्यवाद। “मुझे पाकिस्तानी एजेंसियों द्वारा उत्पीड़न के कारण 2019 में पाकिस्तान छोड़ना पड़ा और मैं उदास था। हालांकि, बाद में ‘कृष्णा’ ने मेरा हाथ थाम लिय
बता दें, शायन ने पोस्ट में भारत के लिए लिखा, ‘मैं बहुत जल्द अपनी मातृभूमि घूमने आऊंगा। जहां मेरे सभी पूर्वज पैदा हुए थे।’ उन्होंने लिखा, ‘घर तो घर होता है’। आप मेरा सम्मान करते हैं क्योंकि मेरी गीता मुझे हर किसी का सम्मान करना सिखाती है, चाहे वह किसी भी धर्म का हो!’ आप सभी का प्यार भेजा जा रहा है। हरे कृष्णा।’