Vande Bharat Express Train: बिहार वासियों को पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन शुरू होने का पिछले काफी समय से इंतजार था। 26 जून को इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन का संचालन शुरू होना था। लेकिन, अब फिर से एक बार इस ट्रेन को चलाने में बाधाएं आने लगी हैं। रेलवे ने 12 जून को इस ट्रेन का ट्रायल किया था। जिसके बाद इसे हरी झंडी भी मिल गई थी। लेकिन, अब इसमें कुछ खामियां आ गई है। जिस वजह से वापस से इसका ट्रायल शुरू होने वाला है।
OMG : 62 वर्षीय बुजुर्ग बना तीन बच्चों का पिता, दूसरी शादी करने के बाद घर में गूंजी किलकारी
Vande Bharat Express Train: एक रिपोर्ट के अनुसार पटना से रांची और रांची से पटना तक वंदे भारत ट्रेन के 756 किलोमीटर के ट्रायल रन में जगह-जगह खतरा दिखा। कई जगह इमरजेंसी ब्रेक लगाने पड़े। कई बार अचानक ट्रेन की गि धीमी करनी पड़ी। 12 जून को ट्रायल रन में आई दिक्कतों और खतरों को निरीक्षण दल ने जोन को बताया है। पटना आने के बाद ट्रेन के इंजन पर खून के धब्बे भी बिखरे मिले थे। इमरजेंसी ब्रेक लगाने के बावजूद एक जगह ट्रेन जानवर से टकरा गई।
खूबसूरत लुटेरी हसीना ने लूटे करोड़ो रूपये और कितनों को हनीट्रैप में फंसाया!
वहीं, जोन को मिली प्राथमिक रिपोर्ट में यह बताया गया है कि पटना से रांची के बीच ट्रैक पर जानवर से लेकर आदमी तक टहलते हैं। रेलवे की भाषा में जगह-जगह सीआरओ (काउ रन ओवर) प्रोन जोन और एमआरओ (मैन रन ओवर) प्रोन जोन घोषित किया गया है। सेमी हाइस्पीड ट्रेन की राह में पहली बाधा पटना में मीठापुर पुल के पास मिली, जहां लोग ट्रैक पर बैठे मिले। पीजी लाइन पर तारेगना के पास अवैध लेवल क्रासिंग पर ट्रैक्टर और एक बाइक ट्रेन से टकराने से बची।
हालांकि, गेट लॉकिंग सिस्टम को बेहतर किया जाएगा वंदे भारत के गेट लॉकिंग सिस्टम से भी परेशानी बढ़ सकती है। इसके गेट को कोई भी खोल सकता है। गार्ड इसे अपने कंट्रोल पैनल से लॉक कर सकते हैं। यह भी देखा गया है कि अगर कोई नकली चाभी का इस्तेमाल कर ट्रेन का गेट खोल दे तो गार्ड को उस जगह पर पहुंचकर गेट को ठीक से लॉक करना होगा। ट्रायल के दौरान कुछ जो खामियां मिली है, उसे जल्द पूरा किया जाएगा और वापस से इसे पटरी पर लाने की कोशिश की जाएगी।