पटना डेस्क: भाभी के प्यार में पागल देवर ने अपने बड़े भाई को रास्ते से हटा दिया और पुलिस एवं गांव वालो के समक्ष मासूम बन भाई के लिए रोने का नाटक करता रहा..पर जब पुलिस मामले की तह तक पहुंची तो पता चला कि हत्या की वजह देवर-भाभी का प्रेमालाप है। कुंवारे देवर का अपने भाभी पर दिल आ गया था और भाभी की तरफ से भी उसे पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा था पर दोनों के प्रेमालाप की जानकारी बड़े भाई नवीन को मिली तो उन्हौने इसका विरोध किया।
ये घटना भगलपुर जिला के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र स्थित रामपुर खुर्द गांव का है..यहां के एक खेत से नवीन कुमार का शव पुलिस ने बरामद किया था,उसकी गोली मार हत्या की गई थी.इस हत्या को लेकर परिवार के लोगों ने अनभिज्ञता जारी की थी और बार-बार बयान बदल रहे थे जिससे पुलिस को इन पर शक हुई और जब गहनता से जांच की गई तो हत्यकांड का खुलासा हो गया।
वहीं, हत्या के आरोप में मृतक नवीन के छोटे भाई राजा एवं उसके एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसके तीसरे दोस्त की तलाश की जा रही । तीनों ने मिलकर ही नवीन की हत्या का साजिश रची थी और खेत में गोली मार हत्या की थी.
OMG : 62 वर्षीय बुजुर्ग बना तीन बच्चों का पिता, दूसरी शादी करने के बाद घर में गूंजी किलकारी
इसी के साथ पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि नवीन की हत्या अवैध संबंध को लेकर की गई थी। जांच के आधार पर मृतक के भाई राजा और उसके पड़ोसी विवेक कुमार को गिरफ्तार किया गया है।मृतक नवीन के मोबाइल के CDR जांच से पुलिस आरोपियों तक पहुंची है.