Cyclone Biparjoy: अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) खतरनाक रूप लेकर तट से टकरा चुका हैं। यह गुजरात से टकराने वाला है। इसके पहले निचले तटीय इलाकों से हजारों लोगों को निकालकर शेल्टर होम में पहुंचाया गया है। इस तूफान से भारी तबाही की आशंका है। इसके पहले बिहार के बोधगया के तिब्बत मंदिर में गुरुवार (15 जून) की सुबह से बौद्ध भिक्षुओं द्वारा विशेष पूजा की जा रही है।
बिहार में ब’म ब्लास्ट: चार लोग घायल, मची अफरा तफरी!
वहीं, तूफान से ज्यादा नुकसान न हो इसके लिए बोधगया के तिब्बत बौद्ध मंदिर में यह पूजा कराई जा रही है. तिब्बत मंदिर के प्रभारी एमाजी बौद्ध भिक्षु ने कहा कि आपदा है तो टाली नहीं जा सकती है, लेकिन इस आपदा से कम से कम जानमाल का नुकसान हो इसके लिए बौद्ध भिक्षुओं के द्वारा विशेष पूजा–अर्चना की गई है. इसके लिए कई बौद्ध भिक्षुओं के द्वारा सुबह से ही भगवान बुद्ध के समक्ष पूजा-अर्चना की जा रही है।
OMG : 62 वर्षीय बुजुर्ग बना तीन बच्चों का पिता, दूसरी शादी करने के बाद घर में गूंजी किलकारी
Cyclone Biparjoy: बता दें, बिपरजॉय तूफान को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा बताया जा रहा है कि गुजरात तट पर अरब सागर में दो से तीन मीटर ऊंची तूफानी लहरें उठेंगी. तूफान से बड़े पैमाने पर नुकसान का अंदेशा जताया गया है. गुजरात के पश्चिमी तटीय जिलों में तूफान की वजह से भयंकर बारिश और बाढ़ से हालात उत्पन्न हो सकते हैं. इसके अलावा मकान को भी नुकसान पहुंच सकता है.