IPS Success Story: आज तक हम सभी ने आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की सफलता की कहानी कई बार सुनी है। उन सभी ने बड़ी मेहनत के साथ यह मुकाम हासिल किया है। आज हम एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने सिर्फ 17 दिन की कड़ी मेहनत के बाद आईपीएस अधिकारी बनने का सपना पूरा किया।
इंजीनियर समझकर रचाई शादी, फिर पति निकल गया किन्नर, जानिए कैसे खुली पोल
IPS Success Story: दरअसल, आज हम आपको एक ऐसी कहानी बताने जा रहे हैं जो यूपीएससी की परीक्षा में कई बार फेल हुए और फिर मां के कहने पर पांचवीं बार कोशिश कर के आईपीएस बन गए।अक्षत कौशल चार बार रिजल्ट में नाम नहीं आने पर काफी निराश हुए थे। उनका मानना था कि शायद यह उनकी किस्मत में नहीं था। अक्षत के मुताबिक उन्होंने ठान लिया था कि वह अफसर बनेंगे। अक्षत ने परीक्षा की तैयारी के लिए दिन-रात मेहनत की। चौथी बार भी वे क्लियर नहीं कर पाए। उन्होंने 2012 से सिविल सर्विस की तैयारी शुरू की थी। वे चार साल तक इस परीक्षा में फेल होते रहे। चार बार फेल होने के बाद उन्होंने हार मान ली थी।
बिहार: तिरंगे में लिपटे शहीद आर्मी जवान का शव पहुंचा घर, परिजनों का रोकर हुआ बुरा हाल
वहीं, तंग आकर उन्होंने अपनी पढ़ाई भी छोड़ दी थी। दोस्तों ने काफी समझाया तो अक्षत ने पांचवीं बार ट्राई करने की सोची। उनकी मां ने भी बेटे का हौसला बढ़ाया। तब प्रीलिम्स में सिर्फ 16 दिन बचे थे। 2017 में अक्षत ने 16-17 दिन में परीक्षा की तैयारी की और पांचवें अटेंप्ट में ऑल इंडिया रैंक 55 हासिल की और सबको आईपीएस बन के दिखाया।