पटना डेस्क: भोजपुरी सिंगर को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। सिंगर को नाबालिग लड़की से रे:प करने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को बिहार के रहने वाले भोजपुरी सिंगर बाबुल बिहारी को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया गया है. सिंगर पर आरोप है कि उसने बहला-भुसलाकर 13 साल की लड़की से दोस्ती की।
बिहार में शादी के तीसरे दिन दुल्हन ने करवाई पति की हत्या, वजह कर देगी हैरान
वहीं, दोस्ती करने करने के बाद वो लड़की को राजीव नगर स्थित एक होटल में लेकर गया. वहां उसने बच्ची के साथ गंदी हरकत करते हुए आपत्तिजनक तस्वीरें लीं। ये मामला 2 साल पुराना है। इस घटना के बाद लड़की ने सिंगर से दूरी बना ली. पीड़िता ने ये बात सभी से दो साल तक छिपा कर रखी और किसी से कुछ नहीं कहा। कुछ दिन पहले ही बाबुल ने होटल रूम में खींची हुई पीड़िता की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. सोशल मीडिया पर फोटोज देखने के बाद लड़की की फैमिली ने उससे सवाल करना शुरू किया। फैमिली का दवाब पड़ने पर उसने ये पूरा किस्सा शेयर किया।
गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड को बिहार बुलाकर मंदिर में रचाई शादी, फिर का’ट दिया प्राइवेट पार्ट
बता दें, बिहार के रहने वाले 21 साल के बाबुल बिहारी को अभिषेक के नाम से भी जाना जाता है. वो खुद को सिंगर बताता है। वो इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव है। यूट्यूब पर उसके 2700 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। बाबुल भोजपुरी म्यूजिक वीडियो करने के साथ-साथ यूट्यूब पर अपने पर्सनल व्लॉग भी शेयर करता है। देखना होगा कि पूरे मामले में अदालत सिंगर के खिलाफ क्या फैसला लेती है।