पटना डेस्क: बिहार में पुल हादसे पर सियासत जारी है। एक तरफ नीतीश सरकार इस घटना के बाद एक्शन मोड में है तो दूसरी तरफ बिहार के विपक्ष में बैठी लगातार सीएम पर सवाल उठा रही है। अब लोजपा (रामविलास ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने जमकर सवाल पूछे हैं। चिराग ने कहा कि – नीतीश कुमार कुंभकरण की नींद में सोए हुए हैं,अब इनको जागना होगा।
दरअसल, चिराग पासवान ने कहा कि- नीतीश कुमार जी सुशासन सिर्फ कहने से नहीं होता है। जागना है अब आपको नींद से, जिस कुंभकरण की नींद में मुख्यमंत्री सोए हैं भगवान जाने कैसे उनको नींद आती है। इनकी आत्मा कैसे गवाही देती है कि बिहार मेरा लूटता जा रहा है और यह देश में अपने आप को नेता बनाने में। जब आपकी प्राथमिकता बिहार है ही नहीं तो इस्तीफा क्यों नहीं देते।
मुस्लिम लड़की ने घर परिवार छोड़कर प्रेमी संग मंदिर में रचाई शादी, जानिए दिलचस्प लव स्टोरी
इसी के साथ चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार को बिहार की चिंता नहीं है। राज्य में पुल गिर रही है। लोगों की सरेआम हत्या हो रही। इसके बाबजूद सीएम कुंभकरण की तरह सोए रहते हैं। लेकिन अब उनको नींद से जागना होगा तभी उनका कुछ हो सकता है। वरना बिहार के लोग उनको इसी कदर छोड़ देंगे। मुझे यह समझ में नहीं आता कि बिहार लगातार पिछड़ता जा रहा है और उसके बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कोई फर्क नहीं पड़ता आखिर उनको नींद कैसे आ जाता है यह सवाल बरकरार है। उनकी सरकार में सुशासन बिल्कुल मरती हुई दिख रही है।