पटना डेस्क: बिहार के अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। अब वो आम से लेकर खास लोगों को अपने कब्जे में लेने से पीछे नहीं हट रहे हैं। ताजा मामला पूर्णिया से सामने आया है। जहां अपराधियों ने थानेदार को गोली मारी है।
एक रिपोर्ट के अनुसार पूर्णिया शहर की फोर्ड कंपनी चौक के पास बाइक सवार अपराधी ने मधुबनी टोओपी प्रभारी को गोली मार दी। उन्हें लाइन बाजार स्थित बड़े अस्पताल में भर्ती किया गया है। टीओपी प्रभारी सिविल ड्रेस में फोर्ड कंपनी चौक स्थित एक होटल से कॉफी पी कर निकले थे।
OMG: मंडप से अचानक उतर गया दूल्हा, शादी से किया इनकार, घंटों चली पंचायत के बाद लिए सात फेरे
बता दें, बदमाशों ने गाड़ी में बैठने के बाद उनका पीछा किया। छिनतई की नीयत से अपराधी ने पिस्टल कॉक कर गोली चला दी। इसके बाद घायल पुलिसकर्मी को आनन-फानन इलाज हेतु शहर के बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही आईजी सुरेश प्रसाद चौधरी समेत कई थानों की पुलिस अस्पताल पहुंची। जिले में जिस तरह बेखौफ बदमाशों ने थानेदार को गोली मारी है।