पटना डेस्क: नई संसद भवन के उद्घाटन का पूरा देश पिछले काफी समय से इंतजार कर रहा था। बस वह घड़ी आने ही वाली है जब हमारे देश को एक भव्य, विशाल और बेहतरीन संसद भवन मिलने वाली है। इस संसद भवन के निर्माण पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और इस संसद भवन के निर्माण में जुड़े व्यक्तियों का धन्यवाद देने के लिए डॉक्टर वीपी सिंह ने अपना बयान जारी किया है।
अमेरिका में सजा शादी का मंडप, एमपी से पढ़े गए मंत्र, लैपटॉप पर सातों वचनों में बंधे पति-पत्नी
डॉक्टर वी पी सिंह का कहना है कि हमारे देश में आजादी के बाद से संसद भवन की बेहद जरूरत थी ।पुराना संसद भवन क्योंकि अंग्रेजों के समय में बना था। इसलिए हम इसे गुलामी का प्रतीक मानते आ रहे हैं बहुत से लोग आज भी पुरानी संसद भवन को गुलामी का प्रतीक मानते आए हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आने के बाद दूसरे कार्यकाल में उन्होंने जिस तरह से सेंट्रल विस्टा और नई संसद भवन के निर्माण की मंजूरी दी और लगभग 2 साल और कुछ महीने के अंदर ही संसद भवन का निर्माण कार्य ऐतिहासिक समय में पूरा कर दिया गया।
वहीं उन्होंने आगे कहा कि, “मैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को एवं उनकी टीम और इस संसद भवन के निर्माण में जुटे कर्मचारियों को ,मजदूरों को इंजीनियरों को सभी को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने बहुत कम समय में एक भव्य, विशाल संसद भवन का निर्माण कर इतिहास रच दिया है अब हम पूरी देशभक्ति की भावना से कह सकते हैं कि हमारे पास भी अपना बनाया हुआ संसद भवन है।”