UPSC Result: बिहार में इन दिनों यूपीएससी परिणामों की काफी चर्चा हो रही है। जिसके बाद आरजेडी नेता और पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह ने ट्वीट करके शिक्षा विभाग पर निशाना साधा है। सुधाकर सिंह ने कहा कि बिहार एक मात्र ऐसा राज्य है, जहां तीन साल का स्नातक चार से पांच साल में और दो साल का स्नातकोत्तर तीन से चार साल में पूरा किया जाता है।
बिहार का स्कूल बना अखाड़ा, क्लास में लड़ पड़ीं दो टीचर, फिर खेत में उठा-उठाकर पटका
वहीं, सुधाकर सिंह ने कहा कि यूपीएससी के परीक्षा में सफल (UPSC Result) हुए बिहारी छात्रों के सफल होने में बिहार की वर्तमान शिक्षा व्यवस्था का कितना योगदान हैं? हर साल की भांति इस साल भी बिहार के छात्र-छात्राओं का संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में विपरीत परिस्थितियों में अभूतपूर्व प्रदर्शन रहा. इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं. परन्तु, क्या संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में बिहार के छात्र-छात्राओं की सफलता, बिहार की शिक्षा व्यवस्था को मापने का पैमाना हो सकता है? जवाब है नहीं।
UPSC Result: आरजेडी नेता ने कहा कि राज्य से एक बार बाहर निकल जाने पर प्रतिभाशाली छात्र वापस बिहार नहीं के बराबर लौटते हैं, जिसका खामियाजा राज्य के विकास पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. राज्य को चलाने के लिए विभिन्न तरीके के कार्यों के लिए स्किल्ड एवं कमिटेड लोगो की जरूरत होती है, लेकिन उस तरह के प्रशिक्षित मानव संसाधन की उपलब्धता नहीं होने से स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में प्रशिक्षित लोगो की भारी कमी है, जिसका खामियाजा यह है कि जितना प्रशिक्षित लोगों की आवश्यकता है उतना लोग उपलब्ध नहीं है.