पटना डेस्क: मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यहां सखुआ पंचायत के मुखिया दिलीप कुमार को अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया. दिलीप कुमार शुक्रवार को अपने किसी काम से बाजार जा रहे थे, इस दौरान तिलकोड़ा नहर के पास चार पांच की संख्या में आए अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया. घटना शुक्रवार सुबह 11 बजे की है. मुखिया की हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.
पति से तलाक लेकर महिला ने लड़की दोस्त से की शादी, मचा बवाल
वहीं, मुखिया के हत्या के बारे में बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह 10 बजे उन्हें बुलाने के लिए दो लोग आए थे. इसके बाद मुखिया खाना खाने के बाद वह उनके साथ मोटरसाइकिल से गए थे. इस बीच तिलकौरा-सखुआ पुल के पास बेखौफ अपराधियों ने एक के बाद एक चार गोली मारकर उनकी हत्या कर दी.
बिहार में महिला ने पकड़ा नेता का कॉलर, कहा- झूठ बोलिएगा त फैट चला देंगे…
हालांकि, बताया जा रहा है कि दो दिन पहले मुखिया को फोन कर अपराधियों ने रंगदारी मांगी थी. तब मुखिया दिलीप ने इसकी शिकायत थाने में की लेकिन पुलिस ने उसपर कोई कार्रवाई नहीं की. मुखिया की हत्या के बाद लोगो में भारी आक्रोश है. लोग जल्द से जल्द हत्यारों के गिरफ्तारी की मांग की है. लोगों ने कहा है कि अगर पुलिस जल्द कार्रवाई नहीं करती है तो आंदोलन करेंगे.