KKR Rinku Singh: केकेआर स्टार प्लेयर रिंकू सिंह ने अपनी अलग पहचान बना ली हैं। आईपीएल 2023 में उन्होंने गुजरात के गेंदबाज यश दयाल को 5 छक्के जड़कर जो महफ़िल लूटी, उसके बाद रिंकू ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
वहीं, हर मैच में उन्होंने मैच विनिंग पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। हालांकि, KKR प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर पाई लेकिन रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने सबको अपना दीवाना जरूर बना लिया। कई क्रिकेट पंडित तो अब उन्हें दूसरा एमएस धोनी भी बता रहे हैं।
इसी बीच रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत की और अपनी ज़िन्दगी से जुड़ी कुछ अहम बातें बताईं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जो लोग उन्हें आज पसंद कर रहे हैं वही लोग कल उन्हें गालियां भी देंगे।आईपीएल में KKR की तरफ से खेलने वाले रिंकू सिंह (Rinku Singh) का शुरूआती जीवन बहुत ही कष्ट में बीता है। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए किया।
KKR Rinku Singh: देखिए उन्होंने क्या कहा
‘किसी ने मेरी मेहनत नहीं देखी और सबने सिर्फ मेरी सफलता देखी है। मैं एक ऐसे बैकग्राउंड से आता हूं जहां मेरे जीवन में कुछ भी नहीं था। मैं एक गरीब परिवार से आया था जिसके पास पैसे नहीं थे। मेरे पास कोई योग्यता या पढ़ाई नहीं थी। मेरी मां ने मुझे सफाई कर्मचारी का काम करने के लिए कहा ताकि मैं अपने परिवार के लिए कुछ पैसे कमा सकूँ। केवल एक चीज जो मुझे इस स्थिति से बाहर निकाल सकती थी वो क्रिकेट थी और मैं इसके लिए कितनी भी मेहनत करने को तैयार था। बहुत से लोगों ने समय-समय पर मेरी मदद की और जिस तरह केकेआर मेरे पीछे खड़ा रहा, यही एक कारण है कि मैं आज यहां हूं।’