पटना डेस्क: देशभर में शादी समारोह का सीजन शुरू हो चुका है। गांव, गली, शहर नगर सभी जगह ढोल नगाड़ों की गूंज सुनाई दे रही है।
शादी में समाज बन रहा था रोड़ा, फिर प्रेमी जोड़े ने थाने में रचाई शादी!
वहीं, सोशल मीडिया पर शादी की रस्मों से जुड़ी कई खबरें भी सामने आ रही है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां साली की शादी से पहले जीजा साली ने मिलकर ऐसा कांड कर दिया कि एक साथ तीन जिंदगियां बर्बाद हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार मामला बिसौली कोतवाली क्षेत्र का है, जहां एक गांव में एक युवक को साली के साथ प्रेम-प्रसंग चल रही था। साली भी अपने जीजा के प्यार में पागल थी। दोनों एक-दूसरे के साथ रहना चाहते थे। हालांकि इसकी जानकारी किसी को भी नहीं थी। युवती के घर वालों ने उसकी शादी तय कर दी थी। सगाई से एक दिन पहले ही युवती घर वालों के खिलाफ जाकर जीजा के साथ भाग निकली।
बिहार : बिना बैंड बाजा के जेल में बंद प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी, वायरल हुई तस्वीरें
इसी के बाद युवती के पिता ने पुलिस में दामाद के खिलाफ रिपोर्ट लिखा दी। पुलिस ने दोनों की खोजबीन शुरू कर दी। दोनों को पुलिस पकड़कर कोतवाली ले आई। यहां पर युवती की शादीशुदा बहन भी पहुंच गई। उसने अपने पति के साथ रहने के लिए पुलिस के सामने अजीब शर्त रख दी। महिला का कहना था कि उसका पति उसकी बहन को लेकर भागा है। वह अगर उसकी बहन के साथ रहना चाहता है तो शौक से रहे लेकिन उसे अपने पति की प्रॉपर्टी चाहिए। इधर साली भी अपने जीजा के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही।