Bageshwar Dham-Akshara Singh: बाबा धीरेंद्र शास्त्री जब बिहार दौरे पर आए हुए थे तो पटना में उनसे मिलने वालों की फौज खड़ी थी. कुछ लोग पैरवी और सिफारिश के दम पर उनके पास उस होटल में पहुंचने में सफल रहे जहां पर वह रुके थे. इनमें भोजपुरी अदाकार अक्षरा सिंह का भी नाम शामिल है. इस दौरान एक वीडियो और तस्वीर भी सामने आई जब अक्षरा सिंह, बाबा बागेश्वर के सामने बैठे थे और अक्षरा सिंह गाना गाती दिख रही थी. अब अक्षरा सिंह ने पूरे राज से पर्दा उठाया है.
नमन को शरहद पार रहने वाली शहलीन से हुआ प्यार, कई मुश्किलों का सामना करते हुए रचाई शादी!
वहीं अक्षरा सिंह ने बताया कि वह बाबा से पर्ची निकलवाने नहीं गयी थी. वह सिर्फ उनका आशिर्वाद लेने के लिए गई थी. मैं उनके पास गई और उन्हें प्रणाम किया. बाबा बागेश्वर ने आशिर्वाद दिया और फिर मुझसे गाना गाने की डिमांड कर दी.
Bageshwar Dham-Akshara Singh: देखिए फिर क्या हुआ
अक्षरा सिंह ने कहा कि बाबा बागेश्वर को सुनने के लिए लाखों लोग जुटते हैं और जब उन्होंने उनसे गाना सुनाने को कहा तो वह दंग रह गई. उन्होंने कहा कि मैंने फिर बाबा को भजन सुनाया और उनका आशिर्वाद लेकर फिर वहां से निकली. मुझे बहुत ही पॉजिटिव फीलिंग हुई.
अक्षरा सिंह ने बाबा बागेश्वर के प्रति आस्था दिखाते हुए कहा कि बागेश्वर धाम की जय हो. मैंने पटना जाकर उन्होंने खुद देखा था कि बाबा को सुनने के लिए कितनी भीड़ जुटती थी. भीड़ का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है और ये इस बात का प्रमाण है कि उत्तर प्रदेश और बिहार के हर घर में, बच्चे-बच्चे के मन में आस्था है. आस्था की कहीं पर कोई भी कमी नहीं हैं.