पटना डेस्क: बिहार से आज बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां ट्रेन के दो डिब्बे पलट गए हैं। जिसके बाद रूटों पर ट्रेन की आवाजाही बंद हो गई है। बिहार में पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के डेहरी ऑन सोन- पं. दीन दयाल उपाध्याय रेलखंड के बीच कर्मनाशा रेलवे स्टेशन के निकट एक मालगाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई। सोमवार की अहले सुबह करीब 03.45 बजे मालगाड़ी के दो डब्बे पलट गए जिससे इस रूट पर रेल परिचालन बाधित हो गया।
नमन को शरहद पार रहने वाली शहलीन से हुआ प्यार, कई मुश्किलों का सामना करते हुए रचाई शादी!
वहीं, पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस रेलखंड पर किमी 639/21/A के निकट मालगाड़ी के खाली 02 वैगन डिरेल हो गए। इसके के कारण अप, डाउन तथा रिवर्सल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित है । रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी दुर्घटना राहत यान के साथ घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। राहत बचाव कार्य जारी है। रूट से आने जाने वाली सभी गाड़ियां रास्ते में खड़ी हैं। उन्हें निकटतम स्टेशनों तक पहुंचाने की तैयारी चल रही है।
बिहार: पुराने अंदाज में दिखे पूर्व सांसद आनंद मोहन, ‘कमल’ को रोंदने की कही बात!
हालांकि, यात्रियों की सुविधा हेतु डीडीयू और गया में हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। यात्री अथवा उनके परिजन इन नंबरों पर कॉल करके सही जानकारी ले सकते हैं। फिलहाल राहत बचाव कार्य जोरों पर ट्रेन परिचालन शुरू करने के लिए भारतीय रेल पूरी ताकत से काम कर रही है।पंडित दीन दलाय उपाध्याय 05412-254146, गया 9771427494