पटना डेस्क: सीएम नीतीश की सरकार अब योगी सरकार की राह पर चल पड़ी है। गोपालगंज में आज पुलिस मे मनीष कुशवाहा के घर पर बुलडोजर चलाया। पुलिस के बुलडोजर से मनीष कुशवाहा के घर को ध्वस्त कर दिया गया। कुशवाहा करीब 25 से ज्यादा मामलों का आरोपी है। वह पिछले दो साल से फरार है और उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा है।
OMG: दुल्हन सुहागरात पर करती रही इंतजार, दूल्हे को उठा ले गई पुलिस
एक रिपोर्ट के अनुसार मनीष कुशवाहा का नाम गोपालगंज के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल है और उसके खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में हत्या, लूट, रंगदारी और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं। हत्या के एक मामले में कोर्ट ने उसकी कुर्की जब्ती का आदेश दिया था। इसके बाद गोपालंगज की विशंभरपुर थाने की पुलिस ने मनीष के जादोपुर थाना क्षेत्र के निरंजना गांव में स्थित घर पर बुलडोजर चलाया।
UPSC: टैक्सी ड्राइवर का बेटा बना IAS ऑफिसर, पढ़िए गरीबी से निकले युवक की कहानी
हालांकि, कुशवाहा और पप्पू कुशवाहा ने करीब पांच साल पहले गिरोह बनाकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देना शुरू किया था. इस गिरोह ने लूट, हत्या और रंगदारी जैसी संगीन वारदातों को अंजाम दिया। मनीष-पप्पू गिरोह ने जादोपुर थाना क्षेत्र के बरईपट्टी गांव निवासी किराना दुकानदार त्रिलोकी साह की गोली मारकर हत्या कर दी थी।