पटना डेस्क: बिहार से आए दिन अजीबोगरीब किस्से सामने आते रहते है। यहां एक शख्स ससुराल आने-जाने के क्रम में अपनी ही सास को दिल दे बैठा और ऐसा दिल दे बैठा कि जब लोगों को पता चला तो बात काफी आगे तक जा चुकी थी। अजब प्रेम की गजब कहानी का ये मामला जमुई जिला से जुड़ा है। जिले के नगर थाना इलाके एक गांव में रात के अंधेरे में प्रेमिका यानी चचेरी सास से मिलने गये इस प्रेमी दामाद को ग्रामीणों ने पकड़ लिया फिर क्या था लोगों ने उसकी जबर्दस्त धुनाई कर दी और पुलिस को सौंप दिया।
बिहार के इस धरती ने उगला सोना! खुदाई में निकले चमकीले पत्थर और बहुत कुछ
वहीं, प्यार के चक्कर में ग्रामीणों की पिटाई से घायल प्रेमी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक का कहना है कि वह तीन साल से अपनी चचेरी सास से प्यार करता है। चचेरी सास भी उसे बेहद प्यार करती थी, लेकिन दूसरे युवक के साथ प्यार में पड़ जाने के कारण अब वह इससे मिलना छोड़ दी थी जिस कारण वह रात के अंधेरे में अपनी प्रेमिका चचेरी साथ से मिलने पहुंचा था। युवक का आरोप है कि चचेरी सास ने शोर मचाकर गांव वालों से पकड़वा दिया। युवक का कहना है कि वह है अपनी चचेरी सास के प्यार में पागल हो चुका है।
बिहार: जीजा ने साले को बंधक बनाकर बहन से जबरन कराई शादी, फिर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा
दरअसल, ग्रामीणों की मारपीट से घायल चंदन गोस्वामी नाम का यह युवक बांका जिले के धोरैया का रहने वाला है, जिसकी शादी जमुई जिले के हरनाहा गांव के काजल से हुई थी. ससुराल आने के दौरान लूडो खेलने और बातचीत करते हुए वो अपनी ही उम्र की विधवा चचेरी सास विधवा सविता देवी को दिल दे बैठा था, और उससे बेहद प्यार करने लगा था. चंदन के अनुसार प्रेमिका चचेरी सास और चंदन के दो-दो बच्चे भी हैं।