IPL Shikhar Dhawan : आईपीएल 2023 के प्लेऑफ की दौड़ से लगभर बाहर होने के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन आगबबूला हो गए। दिल्ली से मिली करारी हार के बाद शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का गुस्सा अपनी ही टीम पर फूटा। उन्होंने कहा कि, उनके गेंदबाज पहले छह ओवर में अच्छी गेंदबाजी करने में नाकाम रहे। दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 213 रन बनाए। जिसका जवाब देने मैदान पर उतरी पंजाब किंग्स की टीम 198 ही बना सकी।
बिहार के इस धरती ने उगला सोना! खुदाई में निकले चमकीले पत्थर और बहुत कुछ
IPL Shikhar Dhawan: जानिए क्या हुआ
वहीं, मैच के बाद शिखर धवन ने कहा, “यह निराशाजनक है लेकिन मुझे लगता है कि हम पहले छह ओवर में अच्छी गेंदबाजी नहीं कर सके। हमें कुछ विकेट लेने चाहिए थे क्योंकि उस समय गेंद मूव कर रही थी। जब तक लियाम लिविंगस्टोन बल्लेबाजी कर रहा था, हमें उम्मीद बंधी हुई थी, लेकिन गेंदबाजी के दौरान आखिरी ओवर स्पिनर से कराने का मेरा फैसला भी उलटा पड़ गया। उससे पहले पावरप्ले में तेज गेंदबाजों ने सही जगह पर गेंद नहीं डाली।”
बिहार: जीजा ने साले को बंधक बनाकर बहन से जबरन कराई शादी, फिर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा
हालांकि, उन्होंने कहा कि हर पावरप्ले में हम 50-60 रन दे रहे हैं और विकेट नहीं ले पा रहे। हमें पता था कि पहले दो तीन ओवर गेंद स्विंग करेगी, लेकिन हम उसका फायदा नहीं उठा सके। विकेट चाहें जैसे भी हों हमें सही जगह पर गेंदबाजी करनी चाहिए थी और विकेट लेने चाहिए थे। हम लंबे समय से अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं। ये निराशाजनक है। मैं भी अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सका जो टीम के हार की वजह बनी।”