पटना डेस्क: आजकल महिलाओं के बीच पढ़ाई को लेकर जो जागरूकता बढ़ रही है। उसकी तारीफ करनी चाहिए एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर हर किसी को खुशी हो रही है। यहां शादी के बंधन में बंधने के बाद एक लड़की परीक्षा देने के लिए महाविद्यालय पहुंची थी। जिसके बाद वहां की प्राचार्य ने उस महिला का जमकर स्वागत किया और उसे उपहार भी दिया।
Mocha Toofan: बिहार के इन जिलों में होगी भारी बारिश! मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी!
एक रिपोर्ट के अनुसार अजनर थानाक्षेत्र के गांव पुरवा पनवाड़ी निवासी बाबूलाल की बेटी प्रेमा उर्फ प्रीति बीए तृतीय वर्ष की छात्रा है। रविवार को प्रेमा की बारात पहुंची। प्रेमा की बारात मुस्करा हमीरपुर से आई थी। बारात में जयमाला आदि के बाद सोमवार को सुबह दुल्हन ने सात फेरे लिए और राजनीति विज्ञान का पेपर होने के कारण दुल्हन ने परीक्षा न छोड़ने का निर्णय लिया।
शादी में दूल्हे ने मांगा मोटरसाइकिल तो ससुर ने सबके सामने चप्पलों से पीटा! देखिए वायरल वीडियो
वहीं, परिजनों ने बारातियों से दुल्हन की इच्छा को बताया तो दूल्हा गौतम परीक्षा के बाद विदाई के लिए तैयार हो गया। जिसके बाद हाथों में मेंहदी और सोलह श्रंगार किए प्रेमा महाविद्यालय पहुंची और परीक्षा दी। बुंदेलखंड नवोदय महाविद्यालय श्रीनगर के प्राचार्य विश्वनाथ राघव ने प्रेमा का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि शादी के साथ परीक्षा देकर प्रेमा ने दोहरी जिम्मेदारी निभाने का काम किया है। छात्रा ने कहा कि आगे के पेपर भी वह देने के लिए आएगी। शादी के लिए वह परीक्षा नहीं छोड़ सकती।