पटना डेस्क: CBSE द्वारा शुक्रवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी किए हैं। सीबीएसई 10वीं में 93.12% और 12वीं में 87.33% बच्चे पास हुए हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद बच्चों की कई दिल को छूने वाली कहानियां सामने आ चुकी हैं।
बिहार के इन जिलों को सीएम नीतीश देंगे बड़ी सौगात, एक साथ खत्म होंगी कई मुश्किलें!
दरअसल, ऐसी ही एक कहानी है नोएडा की आकांक्षा कुमारी की। उन्होंने 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 92 फीसदी मार्क्स हासिल करके परिवार को गौरवान्वित किया है। आकांक्षा कुमारी के पिता राजेश्वर एक रिक्शा चालक हैं। उसी से परिवार का खर्च चलता है. जबकि मां हाउसमेकर हैं. बेटी की पढ़ाई में पैसे के चलते कोई अड़चन न आए इसके लिए वह तपती गर्मी से लेकर कड़ाके की ठंड तक में रिक्शा खींचते रहे हैं।
शर्मनाक: शादी वाले दिन चचेरे भाई संग भागी दुल्हन, फिर भी दूल्हे ने नहीं उतारा सेहरा
वहीं, बेटी के इंटरमीडिएट में उम्मीद से अच्छे मार्क्स आने के बाद राजेश्वर प्रसाद और पूरा परिवार बेहद खुश है। आकांक्षा ने आर्थिक तंगी के बावजूद अपनी मेहनत से एक नजीर पेश की है। आकांक्षा का सपना वकील बनने का है। आकांक्षा ने बताया कि वह एसएससी की तैयारी करेंगी। साथ ही अच्छे एलएलबी कॉलेज में दाखिला भी लेंगी। आकांक्षा की मां का कहना है कि उन्होंने बेटे और बेटी में कभी फर्क नहीं किया। वह चाहती हैं कि उनकी बेटी मेहनत करे और अपने पैरों पर