IPS Officer Success Story: आज हम आपको एक ऐसी महिला आईपीएस ऑफिसर की कहानी बताने वाली है, जिसकी जिंदगी काफी फिल्मी रही है और उसकी जिंदगी में ऐसे कई कठिन मोड़ आए हैं, उसके बावजूद उसने सभी मुश्किलों का सामना करते हुए सफलता हासिल की है। इस महिला ने एक बेटी, पत्नी,बहू और मां को रोल निभाते हुए अपना सपना पूरा किया।
पति रोते हुए पहुंचा थाने, कहा- मेरी पत्नी ने मुझे बिना बताए कर ली दूसरी शादी
आज हम IPS ऋचा तोमर के बारे में बताने वाले है, जो उत्तर प्रदेश के बागपत की रहने वाली हैं और इनके पिता एक किसान हैं। IPS ऋचा तोमर छह भाई-बहन हैं. इन्होंने साल 2019 में 24 अगस्त को ऑल राउंड लेडी प्रोबेशनर के तौर पर 1973 IPS batch Trophy अपने नाम की थी। ये ट्राफी उस प्रोबेशनर को दी जाती है, जो अपनी ट्रेनिंग के दौरान सबसे अच्छा प्रदर्शन करता है। IPS ऋचा तोमर जब आईपीएस ऑफिसर बनी तो, उनका बेटी केवल 3 महीना का था. फिलहाल IPS ऋचा तोमर राजस्थान कैडर की अधिकारी हैं।
IPS Officer Success Story: फिल्मी है आईपीएस ऑफिसर की कहानी
हालांकि, IPS ऋचा तोमर ने सिजेरियन डिलवर करवाई थी, जिसके बाद उनके ऊपर अपने सपने के साथ शारीरिक चुनौती भी थी, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और अपने 1 साल के बच्चे को सास-ससुर के पास छोड़कर ट्रेनिंग पर चली गई थी। आखिर में उन्होंने अपनी ट्रेनिंग पूरी की और आज वह उन महिलाओं के लिए एक रोल मॉडल हैं, जो जिंदगी में अपने सपने पूरे करने के लिए लड़ रही हैं। IPS ऋचा तोमर कहानी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ से काफी मिलती जुलती हुई है।