LPG Subsidy: साल 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद अब हर एक घर में गैस कनेक्शन मौजूद है। गैस कनेक्शन रखने वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां जल्द सरकार की तरफ से एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
डीएम के ड्राइवर ने रचा इतिहास: जानिए IAS ऑफिसर की संघर्ष और प्रेरणा से भरी सफलता की ये कहानी
एक रिपोर्ट के अनुसार पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की एनर्जी ट्रांजिशन कमेटी की रिपोर्ट में सालाना सात से आठ सिलेंडर पर सब्सिडी देने की सिफारिश की गई है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सरकार इस पर जल्द फैसला ले सकती है।
LPG Subsidy: 8 सिलेंडर पर मिलेगी सब्सिडी
वहीं, एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी को फिर से शुरू किये जाने से जुड़ी प्रकाशित खबर के अनुसार सरकार सब्सिडी देने पर फिर से विचार कर सकती है. आपको बता दें मोदी सरकार कीबिहारी युवक पर आया फिरंगी दुल्हन का दिल, दोनों ने धूमधाम से रचाई शादी तरफ से साल 2016 में ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ शुरू की गई थी. तब से लेकर सितंबर, 2022 तक निम्म आय वर्ग वाले 9.5 करोड़ परिवारों को एलपीजी कनेक्शन जारी किए गए. आज देश के 30 करोड़ घरों में एलपीजी इस्तेमाल हो रही है.
Bihar Business Idea: बिहार में ऐसे करें बिजनेस, घर बैठे हर महीने 60-80 हजार रुपये कमाएं!
हालांकि, रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि एलपीजी महंगी होने के कारण देश के 85 प्रतिशत घर खाना पकाने के लिए एलपीजी का पूरी तरह इस्तेमाल नहीं कर पा रहे। आपको बता दें कोरोना काल से पहले सरकार की तरफ से सालाना 12 सिलेंडर पर सब्सिडी दी जाती थी, लेकिन अब आठ सिलेंडर पर एलपीजी सब्सिडी देने की बात कही जा रही है। सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की संख्या घटाने से सरकार की तरफ से दी जाने वाली सब्सिडी की कुल रकम में 13 से 15 प्रतिशत की कमी आएगी।