पटना डेस्क: बिहार से प्यार-मोहब्बत की अक्सर कई खबरें सामने आती रहती हैं। एक बार फिर ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां फिरंगी दुल्हन और बिहारी युवक की धूमधाम से शादी हुई है।
डीएम के ड्राइवर ने रचा इतिहास: जानिए IAS ऑफिसर की संघर्ष और प्रेरणा से भरी सफलता की ये कहानी
दरअसल पूरा मामला बिहार के खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत कन्हैयावाचक का है। चौधरी ने जर्मनी की बाला डेनिस हालैंड से शादी रचाई। बताते चलें कि दोनों प्रेमी युगल लंबे समय से जर्मनी में साथ रहते हुए काम कर रहे थे। इसी बीच दोनों में प्यार हो गया, लेकिन घरवालों को जो जब पता चला तो घरवाले और समाज के लोग लंबे समय तक इस शादी को लेकर तैयार नहीं हुए।
हालांकि, बाद में माता-पिता अपने बेटे के प्यार के आगे नतमस्तक हो गए और दोनों के घर वाले ने शादी की इजाजत दे दी। झारखंड के मधुपुर में आयोजित इस शादी समारोह में हिंदू रीति-रिवाज से दोनों पक्षों ने बैंड बाजा बारात के साथ इस विवाह को संपन्न कराया। घर परिवार बाबा बागेश्वर के आगमन से बिहार में पोस्टर वॉर शुरू, लिखा- ‘अत्याचार से कांपी इंसानियत, राज कर रहे हैवान’…और समाज के लोग इस विवाह के साक्षी बने। इस अनोखी शादी की चर्चा पूरे जिले में हो रही है। एक विदेशी लड़की से प्यार कर उसे जीवन साथी बनाने का यह अनोखा मामला है। विवाह में शामिल होने के लिए कन्हैयाचक गांव से सैंकड़ों लोग झारखंड गए थे। जबकि हजारों लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस विवाह का आनंद उठाया।
पति रोते हुए पहुंचा थाने, कहा- मेरी पत्नी ने मुझे बिना बताए कर ली दूसरी शादी
वहीं, गांव के लोग अब उस दिन का इंतजार कर रहे हैं, जब वह विदेशी दुल्हन कन्हैयाचक आएगी। वधू पक्ष के लोगों में उनके निकट के रिश्तेदारों के साथ-साथ कई अन्य देशों से वधू के दोस्त और सखियां भी आई थीं। ।