पटना डेस्क: बिहार में रामनवमी के मौके पर सासाराम और बिहारशरीफ में हिंसक झड़प की घटना हुई थी। जिसके बाद कई दिनों तक धारा 144 भी लागू हुई और इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई थी। धीरे-धीरे माहौल ठीक हुआ तो सासाराम से बीजेपी नेता को अरेस्ट कर लिया गया। जिसके बाद लगातार भाजपा की तरफ से राज्य सरकार पर हमला बोला जा रहा था।
UPSC: टैक्सी ड्राइवर का बेटा बना IAS ऑफिसर, पढ़िए गरीबी से निकले युवक की कहानी
इसी मामले को लेकर अब एक बार फिर सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि, राजपाल महोदय से मिलकर हम लोगों ने ज्ञापन सौंपा है और उनसे सासाराम और बिहारशरीफ मामले में न्यायिक जांच की मांग की है। इसके आगे ने कहा कि सासाराम और बिहारशरीफ की घटना में नीतीश कुमार ने जानबूझकर कोई प्रशासनिक व्यवस्थाIPL Dream 11: युवक ने 50 रुपये लगाकर बनाई IPL Team, फिर जीता 1 करोड़ रुपये! खड़ा नहीं किया। जिसके चलते हैं यह पूरी घटना घटित हुई। रामनवमी के दिन जनता को किसी भी तरह का कोई सुरक्षा नहीं दिया गया। नीतीश सरकार या चाहती थी कि अमित शाह का बिहार में कार्यक्रम रद्द हो इस वजह से यह घटना को अंजाम दिया गया।
Sahara India Pariwar: सहारा इंडिया निवेशकों के लिए खुशखबरी, जल्द लोगों को पैसा मिलेगा वापस!
वही जब सम्राट चौधरी से पूछा गया कि सीएम नीतीश कुमार मुंबई जाकर शिवसेना और एनसीपी के नेताओं से मुलाकात करके विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश करने वाले हैं, तो इस पर जवाब देते हुए समाज चौधरी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार बुजुर्ग हैं। उन्हें चाय नाश्ता पूछना चाहिए और वह मुंबई किसी से बातचीत करने नहीं बल्कि फिल्मिस्तान देखने जा रहे हैं। उन्होंने बिहार में तो कभी कुछ किया नहीं तो कम से कम वहां जाकर तो यह देख ले। ओडिशा जाकर वह एक फार्मूला सीखेंगे की यहां से 10 गुना अधिक विकास हो रहा है। नीतीश कुमार सबसे बड़े नौटंकीबाज है और पलटासन के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं।