पटना डेस्क: बीती रात एक बेहद दुखद खबर सामने आई थी, जहां केरल के मलप्पुरम जिले में पर्यटकों को ले जा रही नाव समुद्र में डूब गई, जिसकी वजह से अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हो गए हैं। इस घटना के बाद सर्च अभियान जारी है और पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए मुआवजे का ऐलान किया है।
शादी के मंडप में लड़के पक्ष ने मचाया खूब उत्पात, बिना दुल्हन वापस लौटी बारात
एक रिपोर्ट के अनुसार जिले के तानुर इलाके में ओट्टुम्पुरम के समीप का है जहां यह हादसा शाम के लगभग 7.30 बजे हुआ है. बताया जा रहा है यह हादसा अधिक भीड़ होने की वजह से हुआ. मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है. वही PM ने हादसे पर दुख जताया है और मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की है.
UPSC: टैक्सी ड्राइवर का बेटा बना IAS ऑफिसर, पढ़िए गरीबी से निकले युवक की कहानी
वहीं, इस घटना में मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही कई वाहन मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इस बीच, केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने घटना के बाद आधी रात को राज्य के स्वास्थ्य विभाग की आपात बैठक बुलाई और अधिकारियों को घायलों का बेहतर इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य मंत्री ने घायलों के बेहतर इलाज और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में तत्परता दिखाने का निर्देश दिया है।