पटना डेस्क: बिहार में जेडीयू सांसद कौशलेंद्र ने जबसे बजरंग दल पर पाबंदी लगाने की मांग की है, तब से बिहार में राजनीति काफी गर्म हो चुकी है। भाजपा के तरफ से बगरंज दल की तुलना बजरंगबली से की जा रही है। इसके बाद अब इस मामले में लोजपा (रामविलास ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान ने भी नीतीश कुमार को खुली चुनौती दे डाली है।
UPSC: टैक्सी ड्राइवर का बेटा बना IAS ऑफिसर, पढ़िए गरीबी से निकले युवक की कहानी
वहीं, चिराग ने कहा – नीतीश के ताकत है तो फिर बैन करके दिखाएं बजरंग दल वाले को। लोजपा(आर) के नेता चिराग पासवान ने कहा कि, जेडीयू सांसद मांग क्या कर रहे हैं राज्य में उनकी सरकार है अगर ताकत है तो बैन करके दिखाएं। चिराग ने आगे कहा कि किसी भी संगठन को आप राजनीतिक लाभ के चलते इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। ना उसे बैन लगा सकते हैं।
फेरों के दौरान दुल्हन ने तोड़ी शादी, दुल्हे के बारे में पता चल गई थी एक गुप्त बात!
वहीं, चिराग पासवान ने जेडीयू के लोगों से कहा कि वह कोई ऐसा सटीक आधार बताएं, जिसके चलते वह बजरंग दल पर पाबंदी लगाना चाहते हैं। सिर्फ दूसरों राज्यों में हुई बातों के कारण बिहार में भी यह मांग नहीं की जा सकती है। सिर्फ एक राजनीतिक लाभ के चलते किसी भी संगठन पर डाल लगाना बिल्कुल गलत है।