Rishabh Pant: इंडियन क्रिकेट टीम के शानदार प्लेयर्स ऋषभ पंत पिछले काफी समय से बीमार है। उनका एक्सीडेंट हो गया था। जिसकी वजह से वह इस बार आईपीएल भी नहीं खेल पा रहे हैं। लेकिन उन्हें कई बार आईपीएल के मैदान में अपने साथी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए देखा गया है।
इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां ऋषभ पंत दोबारा से उदास हो गए है और उनके ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाली अपील की है। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने दिल्ली के सोनेट क्रिकेट क्लब से खेल की बारिकी सीखी हैं. उनके कोच तारक सिन्हा की इस एकेडमी को अब दिल्ली के वेंकटेश्वर कॉलेज से हटाया जा रहा है।
Rishabh Pant: जानिए क्या आगे लिखा
दरअसल, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने क्लब को मिले नोटिस की जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि यह बहुत दुखी और परेशान करने वाली घटना है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मेरे क्लब का इस तरह का हाल देखना काफी दुखद है, जहां से कई सारे इंटरनेशनल क्रिकेटर निकले। उसी सोनेट क्लब को बाहर किया जाना निराशाजनक है। इस क्लब ने मेरे जैसे कई खिलाड़ियों को तैयार किया है। ये हम सभी के लिए एक घर की तरह है।’
UPSC: टैक्सी ड्राइवर का बेटा बना IAS ऑफिसर, पढ़िए गरीबी से निकले युवक की कहानी
बता दें, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने सोशल मीडिया पर आगे लिखा, ‘हमने हमेशा कॉलेज द्वारा बनाए गए नियमों का पालन किया है। मैं वेंकटेश्वर कॉलेज के गवर्निंग बॉडीज से इस फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध करना चाहता हूं, क्योंकि सॉनेट क्लब सिर्फ एक क्लब नहीं है, यह एक विरासत संस्थान की तरह है और कई उभरते हुए क्रिकेटरों का घर है। अब देखना होगा कि कॉलेज इस पर आगे क्या फैसला लेता है।’