पटना डेस्क: बिहार में बाहुबली नेता आनंद मोहन की रिहाई के बाद अन्य बाहुबली नेताओं की भी रिहाई की मांग उठनी शुरू हो गई है और राजधानी पटना में अलग-अलग जगह पोस्टर भी लगाए गए हैं। ताकि उन बाहुबली की रिहाई पर जल्दी कोई फैसला लिया जाए। पटना में पोस्टर लगाकर अनंत सिंह और प्रभुनाथ सिंह को रिहा करने की बात कही जा रही है।
लुटेरी दुल्हन ने इलाके में मचाया कोहराम, शादी के 48 घंटे के अंदर ही 3 लाख के जेवर लेकर हुई फरार
एक रिपोर्ट के अनुसार राजधानी पटना में पोस्टर लगाया गया है जिसमें लिखा गया है कि, ‘सवर्णों को चाहिए अधिकार नहीं चलेगा अत्याचार। आनंद मोहन की जेल से रिहाई प्रभुनाथ सिंह को भी जेल से बड़ी करो भाई अनंत सिंह के योगदान को क्यों भुलाओगे क्या जेल से उनको नहीं लाओगे।’ आनंद मोहन की रिहाई के बाद अब इनकी रिहाई के पोस्टर के लगाए जा रहे हैं।
बिहार शिक्षक भर्ती: BPSC इस दिन जारी करेगी अधियाचना! जानिए कहां कितने पद और कितनी मिलेगी सैलरी
वहीं, इस पोस्टर लगाने वाले लोगों का कहना है कि जब आनंद मोहन की तरह ही अनंत सिंह और प्रभुनाथ सिंह को भी साजिश के तहत फंसाया गया है। इसके बाद जब आनंद मोहन की रिहाई हो सकती है तो फिर अनंत सिंह और प्रभुनाथ सिंह की रिहाई होनी चाहिए। इन लोगों ने भी अपना काफी जीवन जेल में बिता लिया है और यह भी जनता के सेवक हैं।
UPSC: टैक्सी ड्राइवर का बेटा बना IAS ऑफिसर, पढ़िए गरीबी से निकले युवक की कहानी
हम आपको बता दे आरजेडी नेता अनंत सिंह को एक- 47 और हैंड ग्रेनेड मामले में 10 साल की सजा सुनाई गई है। जबकि आरजेडी नेता प्रभुनाथ सिंह को उम्र कैद की सजा हुई थी। अब देखना है कि जनता की इस मांग पर सरकार क्या कुछ करती है।