Lalu Prasad Yadav: राजद कार्यकर्ताओं के लिए आज बड़ी खबर सामने आई है, जहां लालू प्रसाद यादव जल्द राजधानी पटना लौटने वाले हैं। जिसके बाद अब लालू प्रसाद यादव के बेटे और वन जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव ने एक बड़ा बयान दिया है।
पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने यह कहा है कि सामाजिक न्याय के भगवान लालू प्रसाद यादव बिहार आ रहे हैं। जब लालू जी बिहार आएंगे तब बीजेपी का सफाया हो जाएगा। यह मैं भविष्यवाणी करता हूं। लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने कहा कि यह खुशी की बात है कि गरीबों का मसीहा लालू प्रसाद यादव बिहार आ रहे हैं।
लुटेरी दुल्हन ने इलाके में मचाया कोहराम, शादी के 48 घंटे के अंदर ही 3 लाख के जेवर लेकर हुई फरार
वहीं, जब मीडिया ने उनसे पूछा कि विपक्ष का कहना है कि लालू के बिहार आने से कोई फायदा नहीं होने वाला है। वे बिहार में कुछ नहीं कर पाएंगे? इसके बाद तेजप्रताप यादव ने कहा कि तेज-तेजस्वी बिहार में आएं तो विपक्ष का सफाया हो गया। अब लालू जी बिहार में आएंगे तब बीजेपी का सफाया हो जाएगा। फिर मीडिया ने तेज प्रताप से कहा कि बीजेपी कह रही है कि लालू प्रसाद यादव भ्रष्टाचारियों के कैप्टन हैं। मीडिया के इस सवाल का जवाब देते हुए तेजप्रताप यादव ने बीजेपी पर हमला बोला। तेजप्रताप ने कहा कि लालूजी नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह भ्रष्टाचारियों के कैप्टन हैं।
बिहार में नीतीश कुमार पर हावी हो रहे हैं तेजस्वी यादव और राजद, इन 3 फैसलों से मिला संकेत
हम आपको बता दें, लालू प्रसाद यादव पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। उनका सिंगापुर में इलाज तक हुआ है। इसके बाद अब वह राजधानी पटना लौट रहे हैं। उनके पटना लौटने से पूरे परिवार से लेकर पार्टी में भी खुशी का माहौल है।