IPL Dream 11 Jackpot: आईपीएल शुरू हो चुका है, जिसके बाद अब आम लोग भी करोड़पति बनने लगे हैं। इसी कड़ी में एक ड्राइवर की लॉटरी लग गई और वह रातों रात करोड़पति बन गया है।
पुलिस स्टेशन में प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में भरा सिंदूर, पुलिसवालों ने कराई शादी
दरअसल पूरा मामला मध्य प्रदेश के सेंधवा गांव का है। जहां ऑनलाइन गेमिंग ऐप dream11 ने युवक को करोड़पति बना दिया है। अब युवक सहित पूरे परिवार वालों की खुशी का ठिकाना नहीं है। परिवार वालों को आस पड़ोस में रहने वालों के साथ ही दोस्त रिश्तेदार भी फोन लगाकर व घर आकर बधाई दे रहे हैं। ये पूरा मामला सेंधवा के वार्ड क्रमांक 3 घोडे़ शाह वली बाबा मोहल्ले में रहने वाले ड्राइवर शाहबुद्दीन का है। जो करीब 2 साल से ऑनलाइन गेमिंग एप ड्रीम 11 (Dream11) में टीम बनाकर अपनी किस्मत आजमा रहे थे।
IPL Dream 11 Jackpot: जानिए युवक ने क्या कहा
वहीं बीते दिन कोलकाता और पंजाब के बीच हुए मैच में युवक शाहबुद्दीन ने 49 रुपये इंट्री फीस वाली कैटेगरी में टीम बनाई और पहला स्थान पाया। पहले स्थान पाने पर युवक को इनाम राशि डेढ़ करोड़ रुपये मिलेगी। डेढ़ करोड़ रुपये की राशि जीतने पर शाहबुद्दीन की खुशी का ठिकाना नहीं हैं। शहाबुद्दीन ने अपनी इस जीत के बारे में बात करते हुए बताया कि वह पिछले 2 साल से यह गेम खेल रहा था और कल जो उसने टीम बनाई है, उसमें उसने डेढ़ करोड़ इनामी राशि जीती है। जिसमें से 20 लाख रुपए कल विड्रोल किए गए हैं।