पटना डेस्क: एक बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है। सुहागरात के दो दिन बाद पति और ससुराल वालों को बेहोशी की दवा खिलाकर नई नवेली दुल्हन ससुराल से फरार हो गई।दुल्हन दो लाख रुपए नकद और सोने-चांदी के जेवर के साथ फरार हुई है।
बिहार: एक विवाह ऐसा भी: 4 दिन में दूल्हे ने की 2 शादी, एक अरेंज तो एक लव मैरिज, फिर…
रिपोर्ट के अनुसार अनिल भार्गव पुत्र जमनालाल भार्गव की शादी 15 अप्रैल को अशोकनगर मुख्यालय के राजराजेश्वर मंदिर पर उड़ीसा निवासी लड़की से हुई थी। घर परिवार में खुशी का माहौल था। लेकिन खुशी ज्यादा दिन तक नहीं टिक सकी।
पारस का नीतीश-चिराग पर जोरदार हमला, कहा – जिसके पास MP नहीं वह PM.. MLA नहीं वह CM बनना चाहता है..
वहीं, शुक्रवार को दूल्हा अपने परिवार वालों के साथ पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत में बताया कि परिवार के सदस्यों को खाना में बेहोशी की दवा मिलाकर घर के सभी सदस्यों को नई नवेली दुल्हन ने बेहोश कर दिया। और घर में रखा नकदी और सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गई। परिवार के सदस्यों ने पुलिस से शिकायत कि वह दो दिन तक बेहोशी की हालत में रहे और जब आंख खुली तो घर पर उनकी बहु नहीं थी। और आसपास खोजबीन की गई वह नहीं मिली और घर से पैसे और जेवर गायब मिले।
पुलिस ने जानकारी दी कि दूल्हा या और उसके परिजनों ने बताया है की नकद पैसे और सोने-चांदी के आभूषणों सहित दूल्हा का मोबाइल भी गायब है और दोनों ही मोबाइल बंद है।बताया जा रहा है कि गुना निवासी कमलेश जोशी ने लड़की को परिवार की सदस्य बताकर शादी कराई थी। जिसका भी मोबाइल बंद बताया जा रहा है। शिकायत पर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।