पटना डेस्क: बिहार में प्रचंड गर्मी (Heat Wave)से अब राहत मिलने के आसार हैं. गया में झमाझम बारिश ने दस्तक दे दी है. अब अन्य जिलों में भी शुक्रवार से बारिश की बूंदें राहत दे सकती है.
वहीं, गुरुवार को भी सूबे के अधिकतक इलाके तपते रहे. कई जिलों में गर्मी से बिगड़े हालात को देखते हुए स्कूल बंद करने को लेकर भी फैसले लिए गए. लेकिन मौसम विभाग ने शुक्रवार से वेदर में बदलाव और बारिश का पूर्वानुमान जताया है.जो अब सही होता दिख रहा है.
IPL DREAM 11: रातोंरात करोड़पति बना आदिवासी युवा, क्रिकेट के शौक ने जिताया 1 करोड़ रुपये
हालांकि, गया में गुरुवार को मौसम ने करवट ली और बारिश ने दस्तक दे दी. इमामगंज में दोपहर बाद बारिश हुई. देखते ही देखते तेज आंधी ने भी माहौल बदल दिया. अचानक इस बारिश-पानी ने किसानों को भी मुश्किल में डाल दिया और उनके खलिहान में रखे फसल को नुकसान पहुंचा. वहीं आंधी के साथ वज्रपात में हादसे भी हुए.
बिहार: शादी के मंडप में दूल्हा-दुल्हन के बीच बहस, फिर दोनों में हुई जमकर मारपीट!
बता दें, आंधी -पानी में वज्रपात गिरने से एक गया में एक नौ वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार डोभी प्रखंड के नीमा पंचायत के नैनसागर निवासी अशोक चौधरी के पुत्री नौ वर्षीय शिवानी कुमार गुरुवार के दोपहर को महादेव स्थान के समीप ताड़ के पेड़ और महुआ के पेड़ के समीप जलावन चुन रही थी. इस दौरान आंधी-पानी आने से ताड़ के पेड़ पर वज्रपात हुए जिसकी चपेट में जलावन चुन रही अशोक चौधरी की पुत्री नौ वर्षीय शिवानी कुमारी आ गयी और मौत हो गयी. इस घटना की सूचना डोभी सीओ को दी गई