पटना डेस्क: बिहार की राजधानी पटना के रेलवे स्टेशन पर पिछले महीने टीवी स्क्रीन पर अश्लील वीडियो चलाने का मामला सामने आया था,जिसके बाद रेल प्रशासन ने इस पूरे मामले पर गंभीरता दिखाते हुए तगड़ा एक्शन लिया और अब नई खबर आ रही है कि एक बार फिर बिहार के भागलपुर जिले में एलईडी स्क्रीन पर एक अश्लील मैसेज डिस्प्ले हो गया। जिसके बाद घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
पूजा के श्राप से खत्म हो गया अतीक का परिवार, शादी के महज 9 बाद ही अतीक अहमद ने उजाड़ा था सुहाग
दरअसल, इस घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ धनंजय कुमार, डीएसपी अजय कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच Atiq Ahmed: अतीक अहमद ने किसे देखकर हिलाया था सिर, क्या था माफिया का इशारा? होने वाला है जल्द खुलासा!शुरू की। सिटी डीएसपी अजय चौधरी ने बताया कि तकनीकी कारणों से ऐसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जो भी डिस्प्ले हुआ है, इसकी जांच की जा रही है। साथ ही एक टेक्निशियन को भी बुलाया गया है।
बता दें,स्टेशन परिसर पर मौजूद एक युवक ने बताया कि उसने जब ये मैसेज देखा तो मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मी को बताया। उसके बाद डिस्प्ले हो रहे मैसेज को बंद करवाया गया। बताया जा रहा है कि करीब 10 मिनट तक ये मैसेज स्क्रीन पर चलता रहा। पिछले महीने पटना रेलवे स्टेशन पर विज्ञापन प्रसारण के लिए लगे टेलीविजन स्क्रीन पर अचानक से एडल्ट फिल्म का प्रसारण शुरू हो गया था। तकरीबन 3 मिनट तक दर्जनों टेलीविजन स्क्रीन पर एडल्ट फिल्म चलती रही थी। स्टेशन पर मौजूद कुछ यात्रियों ने आनन-फानन में जीआरपी और आरपीएफ को इस बात की जानकारी दी, जिसके बाद टेलीविजन पर विज्ञापन चलाने वाली एजेंसी से संपर्क किया गया और एडल्ट फिल्म के प्रसारण को रोका गया।