Bihar COVID Guidelines: भारत में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से अपने पांव पसार रहा है, जिस वजह से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ चुका है और अब बिहार सरकार की तरफ से भी राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए एक नया आदेश जारी किया गया है।
क्या भरे समारोह में मांझी ने सीएम नीतीश को मारा ताना? बोले … मेरे पास भी होता 50 MLA की ताकत तो….
बिहार सरकार और स्वास्थय विभाग ने करोना के बढ़ते मामले को देखते हुए निर्देश दिया है कि, आज से राज्य के सभी अस्पताल कर्मी बिना मास्क पहने हॉस्पिटल नहीं आएंगे। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से राज्य के सभी डॉक्टर और हेल्थवर्कर को मास्क पहने और दूसरे को भी इसको लेकर प्रेरित करने का आदेश दिया गया है।
Bihar COVID Guidelines: जानिए विभाग का अलर्ट
दरअसल, स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जिस तरह से राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, उसे देखते हुए बड़ी संख्या में लोग बीमार हो रहे हैं और हॉस्पिटल की तरफ अपना रुख कर रहे हैं। ऐसे में डॉक्टर को भी सावधानी बरतते हुए मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए।
बता दें, राजधानी पटना कोरोना का हब बनता जा रहा है। केवल राजधानी में ही 50% से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 236 हो गई हैं। इसमें पटना में 128 है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि शहरी इलाकों में कोरोना के अधिक केस देखे जा रहे हैं। लोगों से अपील है कि वह बिना मास्क लगाए घर से नहीं निकले। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वह वैक्सीन लेने के बावजूद भी पूरी सावधानी बरतनी की कोशिश करें।