Ration Card: आप भी अगर केंद्र सरकार की मुफ्त राशन योजना के तहत गेहूं और चावल लेते हैं तो बड़ा अपडेट आया है। सरकार की तरफ से राशन मिलने के समय में बदलाव किया गया है। आपको राशन लेने में देरी होने पर आपको नुकसान होगा। अभी यह नियम है कि जब जिस कार्डधारक को समय मिला, उसने कोटेदार की दुकान पर जाकर राशन मिल जाता था।
हालांकि, अब ऐसा करने पर नुकसान हो सकता है। शासन की तरफ से राशन वितरण के तरीके और राशन दुकानें खोलने के समय में बदलाव किया है। सरकार के आदेश पर ‘पहले आओ-पहले पाओ’ के आधार पर राशन वितरण किया जा रहा है। यानी पहले आने वाले को चावल और गेहूं के साथ बाजरा भी मुफ्त में दिया जाएगा। देरी होने पर कार्डधारक को केवल चावल और गेहूं ही दिया जाएगा।
IPL Dream 11 Lottery: ललित नैनवाल की लगी बंपर लॉटरी, IPL Dream11 में जीते 2 करोड़ रुपये
वहीं, उत्तर प्रदेश में करीब 15 करोड़ राशन कार्ड उपभोक्ता हैं। इन सभी के लिए नया नियम प्रभावी होगा. प्रदेश में पीएचएच और अंत्योदय कार्डधारक रजिस्टर्ड हैं। इन्हें शासन की तरफ से कभी निशुल्क तो कभी सस्ते दाम पर राशन उपलब्ध कराया जाता है।फिलहाल कार्ड धारकों को सरकार की तरफ से निशुल्क राशन वितरण किया जा रहा है। अप्रैल में अब जाकर राशन वितरण शुरू हुआ है। शासन की नई राशन वितरण के तहत 13 से 24 अप्रैल तक राशन बांटा जाएगा। राशन वितरण ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर निशुल्क राशन दिया जाएगा। इसमें अंत्योदय कार्डधारकों को 14 किलो गेहूं, 20 किलो चावल और एक किलो बाजरा दिया जाएगा।