Akansha Dubey: उत्तर प्रदेश के वाराणसी के होटल में सुसाइड करने वाले भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में आए दिन नए-नए अपडेट सामने आ रही है। अब गिरफ्तारी के बाद सिंगर समर सिंह ने पुलिस के सामने कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है।
IPL Dream 11: बिहार में आईपीएल ड्रीम 11 में पैसे जीतकर मजदूर का बेटा बना करोड़पति
समर सिंह ने दावा किया कि आकांक्षा सिंह से उसका रिश्ता केवल प्रोफेशनल था। आकांक्षा सिंह वाराणसी और मुंबई के दो युवकों के ज्यादा संपर्क में थी। इन्हीं दोनों से लगातार उसकी बातें और मुलाकातें होती थीं। समर ने कहा कि आकांक्षा की कॉल डिटल निकलवाई जाए तो इस बारे में सच्चाई सामने आ जाएगी। उसने दावा किया कि इन दिनों आकांक्षा से उसकी बातचीत बहुत कम होती थी।
Nora Fatehi: हॉट और बोल्ड लुक में नजर आईं डांसिंग क्वीन नोरा फतेही, क्लीवेज फ्लॉन्ट कर बढ़ाया पारा
वहीं, सुसाइड वाली रात भी समर और आकांक्षा के बीच फोन पर बात हुई थी। वह कॉल 10 सेकेंड की थी। उसमें शोरगुल सुनाई दे रहा था। इससे न तो आकांक्षा कुछ कह सकी और न समर उसका जवाब दे पाया। फिर कॉल कट गई-यह जानकारी समर सिंह से पूछताछ में सामने आई है। गाजियाबाद में गिरफ्तारी के बाद बनारस लाए गए समर से पुलिस अधिकारियों और क्राइम ब्रांच की टीम ने पूछताछ की। उस पूछताछ में एक युवा अभिनेत्री के सुनहरे सपनों के कुछ तिलिस्म सामने आए हैं। समर ने बताया कि आकांक्षा से उसकी नजदीकी विगत तीन वर्ष पहले हुई थी। मगर इधर एक वर्ष से काम, भुगतान और दूसरे के साथ संबंधों को लेकर आकांक्षा से उसका मनमुटाव हो गया था। समर ने अपनी ओर से किसी तरह का दबाव डालने से इनकार किया।


























